Mp news: Lord Pashupatinath – आज निकलेगी भगवान पशुपतिनाथ की शाही सवारी, भक्तों में अपार उत्साह

Lord Pashupatinath

शाही रथ में बैठकर बाबा पशुपतिनाथ शाही ठाठ-बाठ से नगर भ्रमण पर निकलेंगे

मंदसौर। शहर में सोमवार को भगवान श्री पशुपतिनाथ की 27वीं शाही सवारी निकलेगी। शाही रथ में बैठकर बाबा पशुपतिनाथ शाही ठाठ-बाठ से नगर भ्रमण पर निकलेंगे। इसको लेकर भक्तों में अपार उत्साह है।
मंदसौर में शाही सवारी की शुरूआत भक्तों द्वारा उज्जैन में बाबा महाकाल की निकलने वाली सवारी को देखकर की गई थी। यह अब मंदसौर की परंपरा और पर्व बन चुकी है। अब भगवान की शाही सवारी शिव भक्तों की आस्था का केंद्र बन गई है। शाही सवारी में एक लाख से अधिक भक्तों के शामिल होने का अनुमान है, जबकि 1996 में जब पहली बार शाही सवारी निकली थी तब 8 से 10 हजार भक्त शामिल हुए थे।

नगरवासियों को आमंत्रित करने निकली रैली

शाही सवारी के लिए नगरवासियों को आमंत्रित करने रविवार को श्री पशुपतिनाथ महादेव प्रात:कालीन आरती मंडल के तत्वावधान में वाहन रैली निकाली गई। आरती मंडल के पदाधिकारियों एवं युवाओं ने वाहन रैली में शामिल होकर पूरे शहर में भगवा पताकाएं फहराई।

शिवमय हो गया माहौल

डीजे पर बजते शिव भजन और जगह-जगह रुककर थिरकते भक्तों ने माहौल को पूरी तरह शिवमय कर दिया। रैली में शामिल भक्तों की आवभगत करने को आतुर लोगों का उत्साह भी देखते ही बनता था। हर साल निकलने वाली वाहन रैली से इस बार कुछ खास रही।

रविवार को शहर की सड़कों पर शिवभक्तों का रैला निकला। हर तरफ शिवभक्ति में रमे हुए भक्त नजर आए। भोले शंभू भोलेनाथ, हर हर महादेव, बोल बम बोल बम, ओम नम: शिवाय, ओम नम: शिवाय के जयघोष के साथ सुबह 10.30 बजे श्री पशपुतिनाथ महादेव मंदिर प्रांगण से शिवभक्त हाथों में केसरिया पताकाएं थामे वाहनों पर निकले।
भगवा पताकाओं से सुसज्जजित वाहन शहर के प्रमुख मार्गों खानपुरा, सदर बाजार, धानमंडी, बड़ा चौक, गणपति चौक, शुक्ला चौक, कालाखेत, दयामंदिर रोड, गांधी चौराहा, बीपीएल चौराहा, सहकारी बाजार रोड, बंटी चौराहा, संजय गांधी उद्यान रोड, महाराणाप्रताप बस स्टैंड, रामटेकरी, कलेक्टर निवास, महावीर मार्ग, संजीत रोड, गीताभवन रोड, अभिनंदन नगर, रेल्वे स्टेशन रोड, शहीद उधमसिंह चौराहा, कैलाश मार्ग, नेहरू बस स्टैंड, घंटाघर, सदर बाजार होते हुए मंदिर परिसर पहुंचा।

सावन के अंतिम सोमवार 28 अगस्त की सुबह भूतभावन भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव भक्तों का हाल जानने नगर भ्रमण पर शाही अंदाज में शाही रथ निकलेंगे। शाही सवारी में कई बाहरी कलाकार कला का जादू बिखेरेंगे। सुबह रजत प्रतिमा का पूजन अर्चन जनप्रतिनिधि संत, समाजसेवी करेंगे। श्री पशुपतिनाथ प्रात:काल आरती मंडल के अध्यक्ष पं. दिलीप शर्मा ने बताया कि वर्ष भर में एक बार ही सावन के अंतिम सोमवार को रजत प्रतिमा के दर्शन धर्मालुजन करते हैं। शाही सवारी में रजत प्रतिमा का पूजन-अर्चन कर कर विधि विधान से विराजित किया जाएगा। रथ को भक्त रस्सों से खींचकर लगभग 8 किमी से अधिक मार्ग पर भ्रमण कराएंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU