Tele Engineers Welfare Association Chhattisgarh वृंदावन हॉल रायपुर में हुआ भाटापारा विधायक इन्द्र साव का सम्मान

Tele Engineers Welfare Association Chhattisgarh

राजकुमार मल

 

Tele Engineers Welfare Association Chhattisgarh वृंदावन हॉल रायपुर में हुआ भाटापारा विधायक इन्द्र साव का सम्मान

 

 

Tele Engineers Welfare Association Chhattisgarh भाटापारा – तेली इंजीनियर वेलफेयर ऐसोसिएशन छत्तीसगढ़ द्वारा दिनांक 14 जनवरी को सिविल लाईन्स रायपुर स्थित वृंदावन हॉल में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत प्रतिभाओं के साथ समाज के ही निर्वाचित छत्तीसगढ़ के विधायकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें भाटापारा के विधायक इन्द्र साव का सम्मान बड़े ही हर्षोल्लास के साथ गरिमामय वातावरण में किया गया।

 

Tele Engineers Welfare Association Chhattisgarh  इसी अवसर पर मेकाहारा रायपुर में पदस्थ हार्ट स्पेशलिस्ट डॉ. के.के. साहू के साथ डिप्टी कलेक्टर के रूप में कार्यरत निधी साहू का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष इंजीनियर रामनाथ साहू द्वारा किया गया।

इस अवसर पर समाज के तथा अन्य लोगों की बड़ी संख्या के लोगों को संबोधित करते हुए भाटापारा विधायक इन्द्र साव ने कहा कि, हमारा समाज आज बहुत तरक्की कर रहा है। वह चाहें शिक्षा, व्यवसाय हो या फिर खेती-किसनी की बात हो।

हमारा समाज आज सभी क्षेत्रों में तेज गति से विकास के नये आयाम गढ़ रहा है। मुझे इस बात की बहुत खुशी है कि हमारे समाज से कोई डॉक्टर बन रहा है तो कोई इंजीनियर और शिक्षक हो रहा है। वहीं वकालत व न्यायालय के क्षेत्र में भी हमारे समाज के बहुत से लोग नित नये कीर्तिमान स्थापित करने में लगे हुए है। इसी तरह राजनीति में आने का रूझान भी हमारे समाज में बहुत देखने को मिल रहा है। जिसका प्रमाण लोकसभा व विधानसभा में भी हमारे समाज के लोगों को आज सारी दुनिया के लोग विभिन्न माध्यमों के माध्यम से देख रहे है।

Labor Minister Lakhan Lal Dewangan योजनाओं के क्रियान्वयन में शासकीय अधिकारियों व कर्मचारियों की अहम भूमिका
मै आशा करता हॅू कि हमारे समाज में जो शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ी है, व दिन प्रति दिन और आगे बढ़ते रहे, ऐसी मेरी शुभकामनाएं है। मैं अपने इस सम्मान के लिए तेली इंजीनियर वेलफेयर ऐसोसिएशन छत्तीसगढ़ का अभारी हूं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU