TB free Korea टीबी मुक्त कोरिया की दिशा में मरीजों का हो रहा  चिन्हांकन

TB free Korea

TB free Korea टीबी मरीजों की सूचना देने पर मिलेगी प्रोत्साहन राशि

 

TB free Korea कोरिया । जिला अस्पताल, बैकुंठपुर द्वारा लगातार टीबी मुक्त कोरिया अभियान चलाने की वजह से वर्ष 2022 में राष्ट्रीय स्तर पर टीबी गाइडलाइन अनुसार जिले के 69 ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त जिले हेतु ब्रांज मेडल एवं सर्टिफिकेट से नवाजा गया है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बैकुंठपुर ने जानकारी दी है कि प्रदेश के चार जिलों रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग एवं राजनांदगांव में राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के तहत पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में वर्ष 2002 में इन जिलों में चालू किया गया और 2004 में कोरिया सहित प्रदेश के सभी जिलों को इसमें शामिल किया गया।

जिले को टी.बी. मुक्त कोरिया बनाने की दिशा में लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। संदेहास्पद मरीजों की समुचित जाँच किए जा रहे हैं ताकि शीघ्र व उचित जाँच करके समुचित इलाज हो सके।

कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने लगातार डॉक्टरों को निर्देश दिए थे कि टी.बी. मरीजों की पड़ताल करते हुए उनके समुचित उपचार करें।

TB free Korea मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सेंगर ने बताया कि जिले के सभी पीएचआई को निःशुल्क खखार जांच केन्द्र बनाया गया है ताकि खखार की नमूना लेकर जाँच कर सके और इससे मरीजों को लाभ मिल सके। पंजीकृत निजी अस्पतालों में भी क्षय उन्मूलन हेतु कार्य किया जा रहा है। जिले के पंजीकृत निजी चिकित्सक व नर्सिंग होम को नोटिफिकेशन देने पर एवं आउटकम देने पर 500 रुपए प्रति मरीज प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। डॉ सेंगर ने बताया कि जिले के सभी केमिस्ट द्वारा टी.बी की दवा बेचे जाने पर नोटिफिकेशन जिला कार्यालय को दिया जा रहा है।

संभावित टी.बी मरीजों की जाँच कराकर टीबी की पहचान होने पर संबंधित मितानिन, स्वयं सेवक, या किसी भी नागरिक (शासकीय सेवकों को छोडकर) प्रति मरीज 500 रूपये सूचना प्रदाता के रूप में प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। वहीं जिले के टी.बी मरीजों को जाँच एवं इलाज हेतु आने जाने के लिए 750 रूपये प्रति मरीज उनके खाते में डाले जा रहे हैं। टी.बी. मरीजों के लिये डॉटस प्रोवाईडर बनाया जाता है जिनका कार्य टी.बी. मरीजों को दवा खिलाना होता है उन्हें भी प्रोत्साहन राशि के रूप में 1000 या 5000 (मरीजों के केटेगरी के आधार पर) दिया जा रहा है।

 

Government of India Ministry of Culture श्रीराम महोत्सव सारस्वत सम्मान से सम्मानित हुए संगीत श्याम कुमार चन्द्रा

TB free Korea जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी तरह की टी.बी. लक्षण मिलते ही जांच व उपचार कराएं ताकि समय रहते मरीज स्वस्थ हो सकें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU