Swami Atmanand School Korba स्कूल खुलने से पहले परिसर में मौजूद बच्चों पर मधुमक्खियों का हमला,15 बच्चे डंक से घायल, देखिये Video

Swami Atmanand School Korba

उमेश डहरिया

 

Swami Atmanand School Korba आत्मानंद स्कूल करतला की घटना, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करतला में चल रहा उपचार

खतरे के मद्देनजर स्कूल में कर दी गई छुट्टी

 

 

Swami Atmanand School Korba कोरबा । करतला के स्वामी आत्मानंद स्कूल परिसर में विद्यालय खुलने से पहले मधुमक्खियों ने बच्चों पर हमला कर दिया। घटना में 15 बच्चे मधुमक्खियों के डंक से घायल हो गए। जिन्हें स्कूल के प्राचार्य सहित शिक्षकों ने स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। घटना के दौरान स्कूल परिसर पर अफरा तफरी की स्थिति निर्मित रही। जिसके बाद स्कूल में खतरे को देखते हुए अवकाश घोषित कर दिया गया।

Swami Atmanand School Korba करतला विकासखंड अंतर्गत संचालित स्वामी आत्मानंद स्कूल में सुबह लगभग 9.30 बजे यह घटना हुई। इस दौरान स्कूल का पट नहीं खुला हुआ था। स्कूल पहुंचे बच्चे विद्यालय के खेल परिसर में खेल रहे थे। इसी दौरान विद्यालय परिसर के अंदर स्थित पीपल के पेड़ पर बने मधुमक्खियों के छत्ते को पक्षी ने छेड़ दिया। जिससे मधुक्खी उग्र हो गए और उन्होनें परिसर में मौजूद बच्चों पर हमला कर दिया। मधुमक्खियों के हमले से बच्चों में चीख पुकार मच गई। घटना की जानकारी होते ही विद्यालय के प्राचार्य त्रिलोक सिंह व अन्य शिक्षक मौके पर पहुंचे और उन्होंने बच्चों को सुरक्षित परिसर से हटाया।

Swami Atmanand School Korba जिन बच्चों को मधुमक्खी ने काट लिया था। उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करतला लाया गया । जहां प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों को भर्ती किया गया। घटना की सूचना पर बच्चों के अभिभावक स्कूल और अस्पताल पहुंच गए थे। फिलहाल बच्चों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। 15 बच्चे हमले में घायल हुए है।घटना की सू चना प्रचार्य द्वारा बीईओ संदीप अग्रवाल, वनविभाग और स्थानीय पुलिस को दी गई। बताया जा रहा है कि स्कूल परिसर में स्थित कई पेड़ों में मधुमक्खी के छत्ते बने हुए है। जिसके कारण भविष्य में भी घटना की पुर्नवृत्ति की संभावना बनी हुई है। प्राचार्य ने मांग की है कि इन छत्तों को सुरक्षा के लिहाज से हटाया जाए।मधुमक्खी के डंक से विद्यालय की छात्रा गायत्री पटेल पिता अजय पटेल, नितिन कुमार पिता धनसिंह राठिया, संगीता राठिया, सूर्यभान राठिया और हिमांशु राठिया सहित अन्य बच्चे घायल हुए है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डाक्टरों की टीम द्वारा बच्चों की निगरानी की जा रही है।

 

 

Election Commission- चुनाव आयोग ने यूपी सहित 6 राज्यों के होम सेक्रेटरी को हटाया, एक्शन में चुनाव आयोग 

 

 

विद्यालय के पास पीपल का पेड़ है जिसमें मधुमक्खियों ने छत्ता बना रखा है। सुबह 9.30 बजे स्कूल नहीं खुला था। पहले पहुंचे बच्चे स्कूल के खेल परिसर में मौजूृद थे। इसी दौरान किसी पक्षी के कारण मधुमक्खी उग्र हो गए और उन्होंने परिसर में मौजूद बच्चों पर हमला कर दिया। घटना में 12-15 बच्चे घायल हुए है। जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करतला लाया गया है। बच्चों की हालत खतरे से बाहर है। घटना से आला अधिकारियों , वनविभाग और पुलिस को सूचित कर दिया गया है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU