Surguja Police : शराब तस्करी एवं स्कूटी चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार, सरगुजा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, देखिये VIDEO

 Surguja Police :

हिंगोरा सिंह

Surguja Police : आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर संदिग्ध गतिविधियों वाले व्यक्तियों पर लगातार रखी जा रही पैनी नजर

 

 

 

Surguja Police :  अंबिकापुर !  आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक सरगुजा  सुनील शर्मा के निर्देशन मे सभी थाना / चौकी प्रभारियों को अवैध गतिविधियों मे लिप्त संदेहियों पर लगातार पैनी नजर रखकर सख्त कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया हैं, इसी क्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  पुपलेश कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक  स्मृतिक राजनाला पुलिस अनुविभागीय अधिकारी (ग्रामीण)  अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही हैं।

Surguja Police :   इसी तारतम्य मे दिनांक 15/10/23 को थाना कोतवाली पुलिस टीम को पेट्रोलिंग दौरान मुखबीर सूचना मिला कि एक संदिग्ध व्यक्ति शंकरघाट खनिज नाका के पास स्कूटी मे देशी प्लेन शराब रखकर ग्राहक की तलाश करने हेतु घूम रहा हैं, पुलिस टीम द्वारा संदेही की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो संदेही द्वारा अपना नाम विद्याधर दास उर्फ़ छोटू आत्मज पिता पन्ना उम्र 25 वर्ष साकिन असोला समलायापारा अम्बिकापुर का होना बताया जो आरोपी के कब्जे मे रखे स्कूटी वाहन की तलाशी करने पर 71 पउवा कुल 12 लीटर 780 मिलीलीटर देशी प्लेन शराब जप्त किया गया एवं आरोपी से स्कूटी के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर जिला अस्पताल से उक्त स्कूटी को चोरी करना स्वीकार किया गया जो आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना कोतवाली मे अपराध क्रमांक 650/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध एवं थाना मणीपुर मे वाहन चोरी के मामले मे पूर्व मे दर्ज प्रकरण 240/23 धारा 379 भा.द.वि. मे आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।

Ambikapur Collector : निर्वाचन में पीठासीन व मतदान अधिकारियों की जिम्मेदारी सबसे महत्वपूर्ण

सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राजेश सिंह, निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, प्रधान आरक्षक सरके खेस, छत्रपाल सिंह,महेश्वर सिंह, सतीश सिंह, आरक्षक इदरीश खान, जयदीप सिंह, शम्भू पैकरा, सुरेश गुप्ता, कुश सोनी शामिल रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU