Superintendent of Police Surguja सरगुजा पुलिस द्वारा ‘‘ऑपरेशन विश्वास’’ के तहत् वारंटियों की धरपकड़ एवं गिरफ्तारी जारी

Superintendent of Police Surguja

हिंगोरा सिंह

 

Superintendent of Police Surguja सरगुजा पुलिस द्वारा ‘‘ऑपरेशन विश्वास’’ के तहत् वारण्ट तामिली की कार्यवाही रहेगी जारी

 

Superintendent of Police Surguja सरगुजा !  पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देश पर ‘‘ऑपरेशन विश्वास’’ के तहत्  न्यायालयों के प्रकरण के निकाल हेतु फरार वारण्टियों की तामिली के लिए जिले स्तर पर पुलिस टीम गठित की गई है, जिनके द्वारा लंबित वारण्टों का तेजी से तामिली की जा रही है। इसी क्रम में गठित टीम के द्वारा 03 स्थायी वारण्ट की तामिली की गई है, जो क्रमशः 24 वर्ष, 05 वर्ष व 02 वर्ष से लंबित था। इनके द्वारा दीगर जिला कोरिया स्थित मनेन्द्रगढ़, चिरमिरी और चरचा से स्थायी वारण्टियों की तामिली की गई है।

उक्त कार्यवाही में विभिन्न जगहों से दलजीत सिंह निवासी चिरमिरी बड़ी बाजार जिला कोरिया माननीय न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 1335/97 धारा 279, 338 भादसं में विगत 24 वर्षों से फरार, प्रहलाद सिंह निवासी डोमनहील चिरमिरी जिला कोरिया माननीय न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 3529/2012 में विगत 05 वर्षों से फरार एवं राकेश उर्फ बिलू निवासी घुटेरी चरचा जिला कोरिया  न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 1260/2016 धारा 379, 34 भादसं में विगत 02 वर्षां से फरार स्थायी वारण्टियों की तामिली की गई है।

Rampur Assembly कांग्रेसी सचेत रहें, बड़े-बड़े धोखेबाज घूम रहे हैं – डॉ. महंत

 

Superintendent of Police Surguja  उपरोक्त स्थायी वारण्टी तामिली में सउनि नवलकिशोर दुबे, प्रधान आरक्षक संतोष कश्यप, आरक्षक दशरथ राजवाडे़, हेमन्त कुमार की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU