Superintendent of Police Korea Trilok Bansal समर्थ अभियान के तहत छात्रों को एन.एस.एस कार्यक्रम में किया गया जागरूक

Superintendent of Police Korea Trilok Bansal

Superintendent of Police Korea Trilok Bansal थाना सोनहत अंतर्गत समर्थ अभियान का लगया गया कैंप

Superintendent of Police Korea Trilok Bansal कोरिया ! पुलिस अधीक्षक कोरिया त्रिलोक बंसल के आदेश अनुसार समस्त कोरिया जिले में समर्थ कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उक्त आदेश के परिपालन में आज दिनांक 17/01/2024 को थाना सोनहत पुलिस द्वारा ग्राम बुढार में लगाए गए एनएसएस कैंप में जाकर समर्थ अभियान के विषय में छात्रों को अवगत कराया गया, छात्रों को नशा मुक्ति, एटीएम कार्ड फ्रॉड, साइबर अपराध, महिला सशक्तिकरण एवं यातायात नियमों की जानकारी दी गई।

Paddy procurement breaking : छत्तीसगढ़ में अब तक रिकार्ड धान की खरीदी, किसानों को 23,448 करोड़ रूपए का भुगतान

Superintendent of Police Korea Trilok Bansal छात्रों द्वारा थाना प्रभारी से वर्तमान में हो रहे साइबर फ्रॉड के विषय में जानकारी मांगी गई जिसे थाना प्रभारी ने वर्तमान में हो रही घटित अपराधों के विषय में छात्रों को किस प्रकार उक्त सायबर अपराध के शिकार होने से बचा जा सकता है, जानकारी दिया गया साथ ही इस संबंध में छात्रों के लिए जागरूकता की क्लास लिया गया। उक्त कार्यक्रम में थाना प्रभारी सोनहत नितिन कुमार तिवारी, शासकीय महाविद्यालय सोनहत के प्राचार्य एवं एनएसएस प्रभारी शैलेश मिश्रा, प्रधान आरक्षक जेंडर तिर्की, आरक्षक रमेश साहू एवं आरक्षक पांडे तथा कॉलेज स्टाफ उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU