Suhagrat Breaking : सुहागरात के पहले ही दिन बेड पर खून से लथपथ तड़पता मिला दूल्हा

Suhagrat Breaking :

Suhagrat Breaking  26 टांके लगाकर डॉक्टरों ने बचाई जान

Suhagrat Breaking  नागौर । राजस्थान के नागौर में एक युवक अपनी सुहागरात के अगले ही दिन अस्पताल पहुंच गया। घायल युवक की गर्दन पर 26 टांके आए हैं। हालांकि डॉक्टरों ने समय पर ऑपरेशन कर उसकी जान बचा ली और अब उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। दरअसल, छत का पंखा गिरने से युवक की गर्दन कट गई थी। घायल हालत में उसे तुरंत इलाज के लिए पास के अस्पताल ले जाया गया। युवक की एक दिन पहले ही शादी हुई थी।

जानकारी के अनुसार, नागौर जिले के मकराना के गौड़ाबास मोहल्ले में रहने वाला मार्बल व्यापारी 27 वर्षीय इकराम शादी के अगले दिन अपने कमरे में बैठा हुआ था, तभी चलता हुआ छत का पंखा अचानक टूटकर उसके ऊपर आ गिरा, जिससे उसकी गर्दन कट गई और हाथ में चोट आईं।

इकराम का निकाह 9 जून को अब्दुल सराय की रहने वाली 24 साल की जन्नत से हुआ था। शुक्रवार की रात में निकाह की सारी रस्में पूरी हुईं। रातभर जागने के कारण इकराम काफी थका हुआ था, इसलिए वह अपने कमरे में सोने चला गया। दोपहर करीब 12 बजे कमरे में इकराम के कमरे से उसके चिल्लाने की आवाज आई तो परिजन और रिश्तेदार दौडक़र कमरे में पहुंचे, जहां इकराम खून से लथपथ हालत में पड़ा था। उसकी गर्दन से खून बह रहा था और एक हाथ में गहरा घाव था। वहीं, पलंग पर सीलिंग फैन पड़ा हुआ था। पंखे की पंखडिय़ों से उसकी गर्दन और हाथ पर गहरी चोट लगी थी।

बेटे की हालत देख घबराए परिजन तुरंत उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू कर दिया। पंखा गिरने से इकराम के गले के दोनों तरफ की खून की नसें कट गई थीं। उनमें से खून निकल रहा था। वह किसी दूसरे अस्पताल में रेफर करने की स्थिति नहीं था, इसलिए डॉक्टरों ने तुरंत इकराम का ऑपरेशन करने का फैसला किया। डॉक्टरों द्वारा घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद कटी हुई नसों को दोबारा जोड़ा गया। उसके गले में 26 टांके आए हैं और अब उसकी हालत पहले से बेहतर है।

Dhamtari Braking : 11 पंच निर्विरोध हुए निर्वाचित, सरपंच पदों के लिए 15 अभ्यर्थियों ने भरा नामांकन

वहीं, अस्पताल से घटना की सूचना मिलने पर मकराना थाने से पुलिसकर्मी तुरंत अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने इलाज के बाद इकराम का बयान लिया और उसके घर पर जाकर वह कमरा भी देखा जहां यह हादसा हुआ था। पुलिस ने परिजनों से भी पूछताछ की। पुलिस का कहना है कि इस मामले में विभिन्न एंगल से जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि यह हादसा था या किसी तरह की साजिश इसका पता लगाया जा रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU