Success of Delhi Summit : खूबसूरती ऐसी की मिस वर्ल्ड भी पड़ जाये फीकी, कौन हैं स्वेतलाना जिनकी दुनिया भर में हो रही चर्चा..जानिए

Success of Delhi Summit

Success of Delhi Summit : खूबसूरती ऐसी की मिस वर्ल्ड भी पड़ जाये फीकी, कौन हैं स्वेतलाना जिनकी दुनिया भर में हो रही चर्चा..जानिए

 

Success of Delhi Summit : दिल्ली शिखर सम्मेलन की सफलता और शानदार आयोजन की दुनियाभर में चर्चा जोरो पर  है। तमाम देश इसे भारत के बढ़ते कद के रूप में देख रहा है। दुनियाभर में जहां भारत की कूटनीति की चर्चा हो रही है वहीं जी 20 में रूस की शेरपा स्वेतलाना लुकाश की भी चर्चा जोरों और शोरो से हो रही है।

Success of Delhi Summit : रूस की शेरपा स्वेतलाना लुकाश की चर्चा उनकी बुद्धिमत्ता के साथ-साथ खूबसूरती की भी है । जहां ब्यूटी के मामले में स्वेतलाना लुकाश के सामने मिस वर्ल्ड भी फीकी पड़ती हैं वहीं उनकी वाकपटुता और तीक्ष्ण बुद्धि की भी दुनिया दीवानी हो रही है

रूसी शेरपा स्वेतलाना लुकाश ने भी जी 20 देशों के बीच नई दिल्ली डिक्लेरेशन पर आम सहमति बनाने में अहम भूमिका निभाई।

PM नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में जी 20 शिखर सम्मेलन के शानदार और सफल आयोजन के लिए सभी शेपाओं का भी शुक्रिया अदा किया है। दरअसल जी-20 में किसी भी देश के राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री के निजी प्रतिनिधि को शेरपा कहा जाता है। सभी देशों के शेरपा आपस में मिलकर योजना, बातचीत, समन्वय और आम सहमति बनाने का काम करते हैं।

जी 20 समिट के दौरान आखिरी समय पर सभी देशों सहमति बन पाई है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक दिल्ली घोषणा पत्र पर पहले जी-7 के देश सहमत हुए। इसके बाद रूस और चीन भी तैयार हो गए। इसमें स्वेतलाना लुकाश ने भी अहम किरदार निभाया।

रूसी शेरपा स्वेतलाना की बात करें तो वो देखने में जितनी सुंदर है उतनी मुखर और बुद्धिमान भी हैं। वह लगातार अपने देश रूस की निंदा से जुड़े प्रस्ताव को बाहर करने का मुद्दा उठाती रहीं हैं। वह हर मोर्चे पर दमदार तर्क के साथ रूस का पक्ष रखती हैं।

व्यवहार कुशल स्वेतलाना लुकाश ने राजनीति और समाजशास्त्र की पढ़ाई की। इकोनॉमिक्स और मैनेजमेंट में उन्होंने 1999 में डिग्री हासिल की। बताया जाता है कि कई प्रोजेक्ट थिंक टैंक के रूप में काम कर रहीं स्वेतलाना प्राइवेट सेक्टर में भी काम कर चुकीं हैं।

स्वेतलाना लुकाश रूसी राष्ट्रपति पुतिन के कार्यकारी ऑफिस में साल 2007 से काम कर रही हैं। वह 2013 में जी 20 की शेरपा बनीं। वह G 20 और घरेलू और वैश्विक पर्यावरण नीति में भी अहम भूमिका निभा रही हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU