2022 scholarship जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने के कारण नहीं मिल रहा है आरक्षण का लाभ

scholarship

कृष्णा नायक दोरनापाल

scholarship स्कॉलरशिप से भी वंचित रहना पड़ रहा छात्र-छात्राओं को

scholarship दोरनापाल। सुकमा जिले में निवासरत उड़िया समाज (महार समाज ) के लोगों का जाति प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहा है. कई सालों से यह स्थिति बनी हुई है!

https://jandhara24.com/news/105279/cg-breaking-3-youths-went-to-hunt-their-own-trap-pushed-to-death-read-full-news/

scholarship जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने के कारण इस जाति के लोगों को आरक्षण का लाभ नहीं मिल रहा है!

वहीं, शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र-छात्राओं को राज्य सरकार द्वारा दी जानेवाली स्कॉलरशिप से भी वंचित रहना पड़ रहा है!

राज्य सरकार द्वारा जारी किसी भी वेकेंसी के भर्ती के लिए भी जाति प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ती है!

जाति प्रमाण पत्र नही बन पाने के कारण उड़िया समाज के लोग काफी परेशान हैं!

Scholarship समाज के लोगो द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कोंटा में हुए भेंट मुलाकात कार्यक्रम में इस समस्या से अवगत करवाया था !

राज्य के मुखिया भूपेश बघेल वा मंत्री कवासी लखमा ने वर्षो से परेशान हो रहे समाज के लोगो को जाति प्रमाण पत्र से संबंधित समस्या को जल्द दूर करने का आश्वासन दिया था !

जिसके बाद मुख्यमंत्री ने समाज के लोगो को दोरनापाल नगर पंचायत अध्यक्ष को प्रस्ताव बना कर देने कहा था।

उड़िया समाज के लोगो ने आज नगर पंचायत दोरनापाल अध्यक्षा बबीता माड़वी,सीएमओ एम.एल.गोखले के समक्ष जाति प्रमाण पत्र के लिए प्रस्ताव दिया।

also read : primary नो स्कूल बैग-डे की शुरुआत प्राथमिक स्कूलों में ही

इस दौरान नगर पंचायत दोरनापाल अध्यक्षा बबीता माड़वी,ने नगर के समस्त वार्ड पार्षद की उपस्थिति में सर्वसहमति से प्रस्ताव पारित किया गया!

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU