सौतेला पिता ने किया 12 साल की बेटी का कई बार रेप, गर्भवती होने पर उड़े माँ के होश

मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में एक सौतेले पिता ने अपनी ही बेटी को हवस का शिकार बनाया। जिससे 12 साल की बच्ची गर्भवती हो गयी। बच्ची के पेट में दर्द हुआ तब उसकी माँ ने उसको डॉक्टर पास ले गयी फिर इस बात का खुलासा हुआ। पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपी पिता को गिरफ़्तार कर लिया है।

 

मिली जानकारी अनुसार आरोपी पिता का अपनी सौतेली बेटी पर बुरी नजर था । वह अपने हवस को मिटाने के लिए अपनी बच्ची का कई बार रेप कर चूका था। जिसके कारण वह 4 माह की गर्भवती हो गयी । आरोपी ने अपनी बच्ची को डरा धमका कर रखा था। यदि वह इसके बारे में किसी को भी कुछ भी बताती हैं तो उसकी ख़ैर नहीं। पीड़िता की माँ ने आरोपी के खिलाफ पाक्सो सहित कई धाराओं में केस दर्ज किया, जिससे आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह घटना श्योपुर जिले के बड़ौदा थाना क्षेत्र के इन्द्रपुर गांव का हैं ।

क्या था मामला

पीड़िता के माँ ने बताया की मेरी तीन बेटियां है। दूसरे पिता ने बेटियों को अपनाने का वादा किया था इसलिए मैंने उनसे शादी कर ली। मुझे लगा की बेटियों को पिता मिल जाएगा। पालन पोषण करेगा। मुझे ये नहीं मालूम था की वो मेरी ही बेटी को हवस का शिकार बना लेगा। शादी के बाद सब कुछ सामान्य चल रहा था। कुछ दिन पहले बच्ची ने पेट दर्द के लिए कहा मैंने इस बारे में अपने पति से बात किया तो ये बोल करा चुप करा दिए की दो तीन में चलेंगे। लेकिन जब दर्द ज्यादा हुआ तो डॉक्टर के पास ले गए।

 

डॉक्टर ने जाँच कर बताया की उसकी बच्ची 4 माह की गर्भवती है। ये सुनकर माँ के होश उड़ गए. मैंने जब पति से इस बारे में बात किया तो उसने चुप रहने के लिए कहा। मैंने फिर से बेटी से बात की मेरी बात सुनकर बेटी रोने लगी और सबकुछ बता दिया । इसके बाद बड़ौदा पुलिस थाने पहुंचकर पति के खिलाफ शिक़ायत दर्ज कराई।

Korba Police Breaking गिरफ्तार सटोरियों से 142 बैंक खातों की हुई जानकारी,140 करोड़ से अधिक का लेनदेन

 

एसपी अभिषेक आनंद ने कहा

शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया हैं। श्योपुर जिले के एसपी अभिषेक आनंद का कहना है की एक सौतेला पिता अपनी 12 साल की बेटी के साथ दरिंदगी करता रहा, इस वजह से वह गर्भवती हो गयी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को जेल भेज दिया हैं।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU