State Congress Committee राजनांदगांव जिले को बजट ने दिखाया फिर ठेंगा – सुजीत दत्ता

State Congress Committee

State Congress Committee भरोसे के काबिल नहीं भाजपा सरकार का बजट

 

State Congress Committee राजनांदगांव । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सदस्य तथा वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुजीत दत्ता “बापी” ने छत्तीसगढ़ 2024 – 25 के बजट पर अपने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विष्णु देव साय सरकार का पहला बजट राजनांदगांव जिले को निराश करने वाला है। यहां के लिए सरकारी उद्योग की दरकार थी। जो इस बजट को देखने सुनने से पूरी नहीं हुई है।

 

State Congress Committee  अविभाजित राजनंदगांव जिले के हिसाब से देखें तो केजीजी और और एमसी जिले के लिए भी कोई पिटारा नहीं खोला गया है। झुनझुना पकड़ने वाली बात हुई है। रामलला दर्शन योजना में भी करोड़ों रुपए का प्रवधान किया गया है। उसमें भी निश्चित तौर से इसका लाभ संघ और भाजपा के लोगों और उनके परिवारों को मिलेगा। जो जनता की पैसे की बर्बादी होगी। भेदभाव नहीं किया जाता तब तो ठीक है।

Shakti Vandan Abhiyan महिलाओं के आत्म निर्भर बनाने के काम कर रही मोदी सरकार – गफ्फु मेमन

State Congress Committee   दत्ता ने आगे कहा कि भाजपा सरकार का बजट इसलिए भरोसे की काबिल नहीं है। क्योंकि यहां की जनता ने देख लिया है कि चुनावी घोषणा पत्र में एक मुश्त 3100 रुपए देने की बात कही गई थी जो नहीं दी गई है।

State Congress Committee महतारी वंदन योजना में सभी विवाहित महिलाओं को 1000 रुपये महीना देने की बात कही गई थी इन दोनों ही घोषणा पत्रों में भाजपा का झूठ जग जाहिर करता है। कि अपने लच्छेदार बजट प्रावधानों को घोषणाओं को पूरा नहीं कर पाएगी चाहे तो भाजपा के नेता इसको नोट कर ले।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU