Staff Officers Federation लोकसभा चुनाव ड्यूटी शेड्यूल में सुधार हेतु ज्ञापन

Staff Officers Federation

Staff Officers Federation कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन संयोजक अनिता चौधरी ने की मांग

Staff Officers Federation सरायपाली ।  आगामी लोकसभा चुनाव में महिलाओ की सुरक्षित भूमिका को लेकर कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की संयोजक  अनिता चौधरी द्वारा मुख्य निर्वाचन अधिकारी के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर को देते हुवे कहा है कि पिछले चुनाव में महिलाओ को असहज व अव्यवहारिक तरीके से ड्यूटी लगाये जाने से अनेक महिला कर्मचारी व अधिकारियों में असंतोष व्याप्त था । इसी को ध्यान में रखते हुवे आगामी लोकसभा में महिला मतदान कर्मियों की ड्यटी शेड्यूल में सुधार किए जाने की बात कही गई है ।

राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले के नाम दिए गए ज्ञापन में से संयोजक श्रीमती अनिता चौधरी ने कहा है कि विगत 2023 के विधानसभा चुनाव में महिला निर्वाचन अधिकारियों व कर्मचारियों को मतदान केंद्रों में ही रुकने तथा मतदान सामग्रियों को लेकर महिलाओ को ही लेकर आने की बाध्यता व प्रशासनिक अव्यवस्थाओ से महिला मतदान कर्मियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा ।

 

वही निर्वाचन हेतु प्रशिक्षण का कार्य हमेशा सरायपाली में रखा जाता था जबकि 2023 के चुनाव के समय यह व्यवस्था बदलकर महासमुन्द जिला मुख्यालय में रखा गया । महिलाओ को 300 किलोमीटर जाने व महासमुन्द से वापस सरायपाली आने में बसों की अनुपलब्धता के कारण असुरक्षित तरीके से वापस आना पड़ा । कई बार जानकारी दिए जाने के बावजूद पुरानी व्यवस्था पर विचार नही किया गया । वही 2023 के चुनाव के पहले तक स्ट्रांग रूम सरायपाली में ही स्थापित था ।

 

Staff Officers Federation द्वितीय प्रशिक्षण व मतदान सामग्री प्राप्त करने व जमा करने महासमुन्द 300 किलोमीटर दूरी तय कर आने जाने से भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था । प्रत्येक चुनाव के समय रिजर्व दल बनाया जाता है । कुल मतदान केंद्रों का 30 प्रतिशत से भी अधिक कर्मचारियों को रिजर्व में रखा गया ।

 

जिनको प्रशिक्षण से लेकर निर्वाचन दिवस तक कार्य करना पड़ा किंतु उन्हें आज तक मानदेय राशि का भुगतान नही किया गया । चुनाव के समय पिंक व मिश्रित बूथ में स्तनपान कराने व छोटे बच्चो वाली महिलाओं की भी ड्यूटी लगाई गई थी कार्यमुक्ति हेतु आवेदन के बाद भी उन्हें कार्यमुक्त नही किया गया । वहीं जेंडर समानता के नाम पर महिला कर्मचारियों को दूरस्थ जंगली व नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में भेजा गया ।

 

Dantewada Latest News सिविक एक्शन कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम गुमियापाल में कई आयोजन 

संयोजक  अनिता चौधरी ने मान. उच्च न्यायालय , मानवाधिकार आयोग , महिला आयोग व कलेक्टर महासमुन्द को प्रेषित पत्र में उपरोक्त समस्याओं को संज्ञान में लेते हुवे कहा कि 2023 के चुनाव के दौरान महिलाओ को जिन परिस्थितियों व मुश्किलों के बीच निर्वाचन कार्य का निर्वहन करना पड़ा उससे महिलाएं काफी मानसिक रूप से प्रताड़ित हुई ।वही प्रशासनिक अव्यवस्था से भी काफी मुश्किले पैदा हुई । पिछली अव्यवस्था को इस लोकसभा चुनाव में पुनरावृति न कर सुधार कर महिला कर्मचारियों जे साथ सद्भावना बनाये रखने की मांग की गई है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU