sprayer स्प्रेयर जस-का-तस, इसलिए खरीदी को लेकर बढ़ रहा रुझान

sprayer

राजकुमार मल

sprayer स्प्रेयर की सभी किस्मों की कीमत स्थिर

sprayer भाटापारा– बैटरी चलित स्प्रेयर की खरीदी को लेकर बना रुझान आगे भी ऐसा ही बना रहा, तो परंपरागत हैंड स्प्रेयर के दिन लद सकते हैं।

purches
purches स्प्रेयर की सभी किस्मों की कीमत स्थिर

sprayer इस बीच पैर से चलाए जाने वाले फुट स्प्रेयर ने भी अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने चालू कर दी है।

sprayer राहत की बात यह है कि स्प्रेयर की सभी किस्मों की कीमत स्थिर बनी हुई है, इसलिए खरीदी को लेकर रुझान अच्छा दिखाई दे रहा है।

sprayer खेती-किसानी में तकनीक और कृषि उपकरणों की बढ़ती हिस्सेदारी के बीच अब लघु किसान भी उत्साह दिखा रहे हैं ऐसे उपकरणों के उपयोग पर।

sprayer खाद-बीज और खरपतवार नाशक दवाओं की खरीदी के बाद, अब किसानों की नजर ऐसे स्प्रेयर पर है, जो अल्प समय में काम को आसान बनाते हैं।

also read : CBI मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त के कई ठिकानों पर सीबीआई के छापे

पूछ- परख और रुझान को देखते हुए कृषि उपकरण बेचने वाली संस्थानों ने परिष्कृत स्प्रेयर की उपलब्धता शुरू करवानी चालू कर दी है।

तेजी से बढ़ रही हिस्सेदारी

कीट प्रकोप की बढ़ती शिकायत के बाद हैंड स्प्रेयर की जगह बैटरी से चलने वाले स्प्रेयर की ओर किसानों ने दिलचस्पी दिखानी चालू कर दी है।

खरीफ सत्र में इसने जैसा विस्तार लिया उसके बाद परंपरागत हैंड स्प्रेयर की हिस्सेदारी तेजी से घट कर महज 30 फ़ीसदी रह जाने की संभावना है। इसमें और गिरावट के प्रबल आसार बन रहे हैं।

यह भी आगे

फुट स्प्रेयर भी अपनी जगह बढ़ा रहा है। दशक भर पुराना यह स्प्रेयर जिस तरह खेतों तक पहुंच बना रहा है, उससे निर्माता कंपनियां और विक्रय करने वाली संस्थानें भी हैरत में आने लगीं हैं।

विस्तार की राह में इसके संचालन में दो व्यक्ति का लगना बाधा बन रही है। इसके बावजूद काम के निपटान में लगते कम समय की वजह से खरीदी को लेकर रुझान बराबर बना हुआ है।

जस का तस

sprayer भरपूर उत्पादन और भरपूर मांग के बावजूद कीमतें जिस तरह स्थिर बनी हुई है उससे बाजार बढ़त की ओर है। बाजार सूत्रों के मुताबिक प्लास्टिक के पंप लगे स्प्रेयर 1100 से 1400 रुपए और पीतल के पंप वाले स्प्रेयर 1200 से 2000 रुपए में स्थिर हैं।

5 से 6 घंटे चलने वाला बैटरी चलित स्प्रेयर 2700 से 7000 रुपए में मिल रहा है। पैरों से चलाए जाने वाले स्प्रेयर 2500 से 4000 रुपए में मिल रहें हैं।

छोटे किसानों के बीच हैंड स्प्रेयर की मांग है लेकिन यह भी अब बैटरी चलित स्प्रेयर की खरीदी को लेकर रुझान दिखा रहे हैं। कीमत स्थिर है।
– राजकुमार मल, संचालक, राज कृषि केंद्र, भाटापारा

also read : https://jandhara24.com/news/105507/big-breaking-mother-daughter-murdered-in-coalfield/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU