Speaker of Chhattisgarh Assembly विधानसभा क्षेत्र सक्ती मेरी आत्मा यहाँ की जनता मेरा परिवार –डॉ महन्त

Speaker of Chhattisgarh Assembly

Speaker of Chhattisgarh Assembly आंधियो के जलते हुए दीपक हैं डॉ महन्त : गिरधर जायसवाल

 

Speaker of Chhattisgarh Assembly सक्ती !  विधानसभा क्षेत्र सक्ती में मेरी आत्मा है और यहां की जनता मेरे परिवार हैं जिला सक्ती को विकास की ओर ले जाने हर सम्भव प्रयास किया जायेगा उक्त विचार छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष एवं विधायक डॉ चरण दास महन्त ने अपने जन्मदिन के अवसर पर दृष्टि बाधित स्कूल में बच्चो द्वारा केक काटकर जन्मदिन के अवसर पर वीडियो कालिंग के माध्यम से जन्मदिवस की बधाई स्वीकार करते हुए !

वहां उपस्थित कॉग्रेस ने नेताओं कार्यकर्ताओं एवँ स्कूल के बच्चों से कही डॉ महन्त ने कहा कि कॉग्रेस विधायक दल की अतिआवश्यक बैठक के कारण नहीं पहुँच पाया मेरे जन्मदिवस पर आप सबका शुभकामनाएं आशीर्वाद मिला मेरा सौभाग्य हैं मेरा परिवार हमेशा आप लोगों की सेवा में रहेंगें एव विकसित जिला बनाने की दिशा में काम करेंगे !

 

Speaker of Chhattisgarh Assembly वरिष्ठ कॉग्रेस नेता नरेश गेवाडीन ने बधाई देते हुए कहा कि डॉ महन्त ने सकती को जिला बनाकर विकास के रास्ते खोले हैं अधिवक्ता गिरधर जायसवाल ने डॉ महन्त को बधाई देते हुए कहा किडॉ चरण दास महन्त अधियों के जलते हुई दीपक हैं विधानसभा क्षेत्र सकती कॉग्रेस सरकार के समय समग्र रूप से विकास के रास्ते पर है इसे अनवरत बनाये रखना सबकी जिम्मेदारी हैं !

Speaker of Chhattisgarh Assembly आपके कुशल नेतृत्व में विकसित जिला का सपना साकार हो जनपद सदस्य अशोक यादव ने कहा कि डॉ चरण दास महन्त जैसे विरले नेता होते है जो दलगत भावना से ऊपर उठाकर लोगों की भलाई के लिए काम करते हैं नगर पालिका परिषद सकती वार्ड नं2 के पार्षद रामसजीवन ने कहा कि डॉ चरण दास महन्त कॉग्रेस कार्यकर्ताओं का बहुत खयाल रखते हैं अपने परिवार की भांति स्नेह करते हैं अधिवक्ता मनोज जायसवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के सबसे वरिष्ठ नेता होने के बाद भी सहज व्यक्तित्व के धनी हैं !

इस अवसर पर समाजसेवी समर सिंह विशाल जांगड़े जोगेन्दर चन्द्रा सुरेश देवांगन पीयूष राय सहित बड़ी संख्या में दृष्टि बाधित स्कूल में उपस्थित होकर जन्मदिन मनाया गया एक अन्य कार्यक्रम में न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं ने डॉ चरण दास महन्त के जन्मदिन के अवसर पर केक काटकर मिठाई वितरण की गई जिसका आयोजन मनोज जायसवाल ने किया !

 

Breaking : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के शपथ लेते ही  उनके गाँव बगिया में उड़े रंग और गुलाल, फूटे फटाखे

 

इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष राजेश राठौर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष दिगम्बर चौबे मंडी सदस्य धनेश्वर जायसवाल अशोक यादव सुरेश देवांगन राजू राठौर रथ राम पटेल ऋषिकेश चौबे संतोष लाला सोनी घसिया दास महन्त सम्मेलाल गवेल श्याम सोनी अनिल राठौर गिरधर जायसवाल अरविंद भारद्वाज दिगम्बर चौबे अलका जायसवाल बी एस बनाफर पवन शर्मा प्यारे लाल पटेल अरविंद भरद्वाज शकील अहमद निरंजन यादव सुभाष शर्मा सचिव पटेल दुर्गा प्रसाद साहू संतोष जायसवाल ए आर खान सहित बड़ी सख्या में अधिवक्ता एवँ नागरिकों की उपस्थिति रही !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU