South Africa VS New Zealand : दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 190 रन से हराया

South Africa VS New Zealand :

South Africa VS New Zealand : डिकॉक, दुसें के बल्ले के प्रहार और महाराज,यानसेन की गेंद ने न्यूजीलैंड को किया पस्त

 

South Africa VS New Zealand :  पुणे !  दक्षिण अफ्रीका ने बुधवार को आईसीसी क्रिकेट विश्व के 32वें मुकाबले में क्विंटन डिकॉक 114 रन और रासी वान दर दुसें 133रन शतकीय प्रहार के बाद केशव महाराज 46 रन पर चार विकेट और मार्को यानसेन 31 रन पर तीन विकेट की शानदार गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड की पूरी टीम को 35.3 ओवर में 167 रन पर पवेलियन भेजकर 190 रनों से मुकाबला जीत लिया है।


दक्षिण अफ्रीका इस जीत के साथ ही अंक तालिका में 12 अंक के साथ पहले स्थान पर पहुंच गई। वहीं दूसरी ओर, न्यूजीलैंड को एक पायदान का नुकसान हुआ।
आज यहां महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में 358 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे तीसरे ओवर में दो रन बनाकर आउट हुए। उसके बाद मार्को यानसेन ने रचिन रविंद्र नौ रन को आउट कर दिया।

 

South Africa VS New Zealand :  न्यूजीलैंड के बल्लेबाज इसके बाद तू चल मैन आया की तर्ज पर पवेलियन लौटे रहे। विल यंग 33 रन बनाकर पवेलियन लौटे। कप्तान टॉम लैथम ने चार रन, डेरिल मिचेल 24 रन, सैंटरन ने सात रन और साउदी सात रन बनाकर आउट हुए। न्यूजीलैंड का कोई भी खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के आगे टिक नहीं सका और पूरी टीम 35.3 ओवर में 167 रन पर सिमट गई।


दक्षिण अफ्रीका की ओर से केशव महाराज ने चार,मार्को यानसेन ने तीन, गेराल्ड कोइत्जी ने दो तथा कगिसो रबाडा ने एक बल्लेबाज को आउट किया।
इससे पहले क्विंटन डिकॉक(114) और रासी वान दर दुसें (133) के बीच दूसरे विकेट के लिये 200 रन की साझीदारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने विश्व कप मुकाबले में बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ निर्धारित 50 ओवर में चार विकेट खोकर 357 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था।


महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की रनो से भरपूर पिच पर न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को शुरुआती ओवरों में मदद मिली, नतीजन डिकॉक और कप्तान तेम्बा बवूमा (24) को खेलने में परेशानी नजर आयी। कुछ अच्छी बाउंड्री से दर्शकों की वाहवाही लूट चुके बवूमा हालांकि नौवें ओवर में ट्रेंट बोल्ट का शिकार बने जिनका कैच स्लिप में खड़े मिचेल सैंटनर ने लपका मगर नये बल्लेबाज दुसें के क्रीज पर आते ही रनो की रफ्तार तेज हो गयी।


South Africa VS New Zealand : दुसें और डिकॉक ने कीवी गेंदबाजों को बगैर कोई मौका दिये मैदान के चारों ओर रन बटोरना शुरु कर दिया। खतरनाक रूप ले चुकी इस साझीदारी को तोड़ने के लिये कप्तान टॉम लेथम ने बदल बदल कर गेंदबाजों को लगाया। इस बीच डिकॉक ने 98 के स्ट्राइक रेट से विश्व कप में अपना चौथा शतक पूरा किया। उनके एक दिवसीय करियर का यह 21वां शतक था। दूसरे छोर में दुसें ने भी अपनी शतकीय पारी के दौरान 118 गेंद खेल कर नौ चौके और पांच छक्के लगाये।

Editor-in-Chief सुभाष मिश्र की कलम से – 23 साल का सफर- क्या पाया, क्या रह गया
South Africa VS New Zealand : न्यूजीलैंड के अनुभवी टिम साउदी ने 40वें ओवर में डिकॉक का विकेट लेकर अपनी टीम को राहत पहुंचायी मगर तब तक दक्षिण अफ्रीका बड़े स्कोर को ओर बढ़ चली थी। नये बल्लेबाज डेविड मिलर (53) ने तूफानी अंदाज में कीवी गेंदबाजों पर प्रहार किया और मात्र 30 गेंदो में दो चौके और चार छक्कों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। इस बीच दुसें टिम साउदी के दूसरे शिकार बने जबकि मिलर का विकेट जिमी नीशम ने उखाड़ा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU