Sonhat Korea : नए मतदाताओं का सम्मान एवम बाइक रैली कार्यक्रम झमाझम बारिश के बीच संपन्न

Sonhat Korea : नए मतदाताओं का सम्मान एवम बाइक रैली कार्यक्रम झमाझम बारिश के बीच संपन्न

 

Sonhat Korea : सोनहत/कोरिया :: जिला निर्वाचन अधिकारी एवम स्वीप कार्यक्रम के अध्यक्ष विनय कुमार लंगेह तथा स्वीप के जिला नोडल अधिकारी एवम मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोरिया के डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी के निर्देशानुसार व अनुविभागीय अधिकारी तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी

https://jandharaasian.com/bollywood-news-2/

Sonhat Korea : जनपद पंचायत सोनहत के कुशल मार्गदर्शन में 02 जुलाई को स्वीप कार्यक्रम के तहत विकासखंड स्तरीय मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया। स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत अलग- अलग कार्यक्रम के माध्यम से आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत को सर्वोच्च और उच्चतम

स्तर तक ले जाने हेतु जो भारत निर्वाचन आयोग एवं राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कार्य किया जाना है उनका निर्धारित समय सारणी के अनुसार स्टेडियम ग्राउंड सोनहत में स्वीप आधारित मोटरसाइकिल रैली तथा सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम

मोटरसाइकिल रैली मिनी स्टेडियम ग्राउंड से निकलकर मजार चौक से हॉट हुए कॉलेज सोनहत के मुख्य मार्ग से होकर रामगढ़ मुख्य मार्ग पर आई। तत्पश्चात मुख्य सड़क से रैली अनुविभागीय राजस्व कार्यालय मोड़ होते हुवे

Inspiration News : दूध बेचने वाली महिला बनीं कंपनी की डायरेक्टर, 15 हजार महिलाओं को दिया रोजगार…पढ़े पूरी स्टोरी

पुनः मिनी स्टेडियम आकर सभा में तब्दील हुई। इस दौरान सभी बाइक सवार विभिन्न प्रकार के मतदाता जगरूपता व मतदान से सम्बन्धित स्लोगन नारों के साथ रैली में सम्मिलित हुए। नारों एवम स्लोगन तथा रैली के प्रदर्शन के द्वारा मतदाताओं को आगामी चुनाव में बढ़-चढ़कर प्रजातांत्रिक

प्रक्रियाओं के प्रथम और अनिवार्य कर्तव्य मतदान के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया। स्टेडियम ग्राउंड सोनहत में कार्यक्रम के द्वितीय चरण में नववधू मतदाता ,नव मतदाता, दिव्यांग मतदाता,एवम वृद्धजन मतदाता का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान वृद्ध मतदाता रमजान

खान एवं दो नव मतदाता मुस्कान एवं पूजा , दिव्यांग मतदाता प्रताप सिंह तथा नववधू मतदाता का सम्मान श्रीफल पुष्पगुच्छ देकर किया गया ।तत्पश्चात मतदान के प्रति अपने अपने कर्तव्यों का बोध कराने के लिए संकल्प वाचन एवं संकल्प किए जाने का कार्यक्रम सीईओ ए.पन्ना द्वारा कराया

गया। साथ ही कार्यक्रम के अंतिम सोपान के स्वरूप में विकासखंड के 2 बीएलओ क्रमशः मतदान केंद्र बोडार एवं मतदान केंद्र सलगवा के बीएलओ के द्वारा उनके केंद्रों में जोडे गये नववधू, वृद्धजन ,नवमतदाता एवं दिव्यांग मतदाताओं के नाम का वाचन भी कराया गया। कार्यक्रम के दौरान इस

सावन की झमाझम बारिश के बीच सोनहत के मिनी स्टेडियम ग्राउंड एवं रैली में खंड स्तरीय स्वीप समिति के नोडल अधिकारी एवम सीईओ ए.पन्ना,विकास खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद सिंह, शशि जायसवाल, महिला बाल विकास, जयंत पैकरा कृषि, प्राचार्य देवदत्त,कार्यक्रम के नोडल अधिकारी व समन्वयक स्वीप मारुति शर्मा तथा अन्य अधिकारी कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU