Social service : समाज सेवा के लिए मानव सहायतार्थ ग्रुप को मिला सम्मान..

Social service :

Social service समाज सेवा के लिए मानव सहायतार्थ ग्रुप को मिला सम्मान..

Social service सक्ती !  सक्ती के हटरी धर्मशाला में एकता पत्रकार संघ जिला सक्ती के द्वारा क्षेत्र के मशहूर लेखक, गायक,वादक , चित्रकार, तथा समाज सेवा में उत्कृष्ठ काम करने वालों को सम्मानित किया गया ।

https://jandhara24.com/news/153046/most-expensive-fish-in-the-world-only-one-fish-sold-for-more-than-2-crores

कोरोना के दूसरे लहर में जहां लोग ऑक्सीजन की कमी तथा फैलते बीमारी से परेशान थे उसी समय सक्ती अंचल के शिक्षकों ने मानव सहायतार्थ ग्रुप बनाकर असहाय, कमजोर और निशक्त तथा बेसहारा गरीब परिवारों को सुखा राशन सामाग्री तथा कोरोना पीड़ित गरीब परिवारों को पल्स ऑक्सिमिटर , थर्मामीटर तथा भाप मशीन का वितरण का कार्य किया गया !

Social service जिसके लिए इन्हे कार्यक्रम में स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र जिले के कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना , जिला पुलिस अधीक्षक एम आर आहिरे पूर्व विधायक सक्ती सरोजा मनहरण राठौर , डॉ. खिलावन साहू,प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि मनहरन राठौर, नगर पालिका अध्यक्ष सुषमा जायसवाल,जनपद अध्यक्ष सक्ती राजेश राठौर , जिला पंचायत सदस्य टिकेश्वर गबेल, उमा राठौर,अधिवक्ता संघ जिला अध्यक्ष दिगंबर चौबे और एकता पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष सुमित शर्मा , पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष नरेश गेवाडिन के हाथों प्रदान किया गया।

Janjgir-Champa Collector : जिले में जनदर्शन से मिल रही लोगो को बड़ी राहत, पढ़िए पूरी खबर

Social service इस संबंध में मानव सहायतार्थ ग्रुप सक्ती के संचालक चंद्र प्रकाश तिवारी ने बताया कि ग्रुप के सभी सदस्यों के आर्थिक सहयोग से यह पुनीत कार्य संभव हो पाया है और भविष्य में भी जरुरत मंद लोगों को मदद पहुंचाना ही इस ग्रुप का मकसद है ।

Social service :
Social service : समाज सेवा के लिए मानव सहायतार्थ ग्रुप को मिला सम्मान..

Social service कोरोना काल में हर तरफ़ दहशत का माहौल था फिर भी ऐसे नाजुक समय में ग्रुप के साथी अजय सिंह सि दार, रविंद्र मिश्रा, मधुसूदन कास्यकार, शशीकांत राउत राय, रेशम साहू,जगमोहन राठौर, चरण सिंह, भूषण बरेठ, राज रोशन, श्याम सि दार, सुरजीत सिंह, शैलेंद्र सिंह, ग्रंथ राम, विजय सोनी, श्यामता पटेल, महेश पटेल, तरूण पटेल,बिहारी बरेठ, सतीश सि दार, चंद्र हास ड नसेना , रोहित जायसवाल, अमित पटेल, भरत पटेल, सहन सिंह,ने मैदानी स्तर पर घर घर जाकर सामग्री का वितरण किया।

यह ग्रुप एक परिवार की तरह है और सभी के सहयोग से ही पुनीत कार्य संभव हो पा रहा है। ग्रुप संचालक ने सम्मान प्राप्त होने पर एकता पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष सुमित शर्मा का आभार प्रकट करते हुए ग्रुप के सभी सदस्यों का सम्मान बताया है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU