Social interest : सामाजिक सरोकार और भक्ति के साथ एकता का विशेष पर्व है चालीहा महोत्सव – रंजना साहू

Social interest :

Social interest :  स्वामी टेऊँराम जी के चालीहा महोत्सव के समापन में पहुंची विधायक मत्था टेककर लिया आशीर्वाद,लंगर में बैठी पंगत को भोजन परोस सेवा कार्य में लिया भाग

Social interest :

Social interest :  धमतरी !  स्थानीय प्रेमप्रकाश आश्रम में चालीस दिन की भक्ति और सेवा का चालीहा महोत्सव बड़ी धूम धाम से भक्तजनों द्वारा मनाया गया, जिसमें चालीस दिन तक चालिहा महोत्सव के रूप में सेवा सत्संग जैसे विभिन्न सेवा कार्यक्रम आयोजित किए जिसका समापन हवन,सत्संग कन्या भोज पश्चात विशाल लंगर सेवा के रूप में मनाया गया !

वहीं समापन दिवस पर धमतरी विधायक रंजना डिपेंद्र साहू ने दरबार पहुंच और मत्था टेक संत जी का आशीर्वाद लिया और उपस्थित समाजजन को स्वंय लंगर परोस सेवा किया,समाज जन ने भी उन्हें अपने बीच ऐसे पाकर उनकी काफी सराहना की वहीं  साहू ने कहा सद्गुरु स्वामी टेऊँराम महाराज का जीवन करुणा आमजन की सेवा और समाज के उत्थान को समर्पित रहा निश्चित ही उनके जन्मोत्सव के दिन लंगर सेवा करने का सौभाग्य हमें प्राप्त हुआ है !

संतश्री सहित सभी प्रेमप्रकाशी अंधकार से टकराते हुए भी मनुष्यों को प्रकाश देने की दिशा में कार्य करते हैं जो निश्चित रूप से समाज को सकारात्मकता की ओर ले जाती है,स्वामी टेऊँराम जी महाराज से समस्त क्षेत्र की खुशहाली की कामना करते हुए विधायक ने समाजजन का आभार किया।

Dhamtari MLA : कुशल नेतृत्व के दम पर विधायक रंजना साहू ने धमतरी विधानसभा क्षेत्र की काया ही पलट दी
उक्त अवसर पर नगर निगम नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा,वरिष्ठ समाजसेवी नंदू जैसवानी,डिपेंद्र साहू,जय हिंदूजा,दौलत वाधवानी,मनीष आसवानी,रिक्की गनवानी सहित बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU