Six Yard Weavers Association : मतदाता जागरूकता पर आधारित होगा गरबा डांडिया कार्यक्रम

Six Yard Weavers Association :

Six Yard Weavers Association : मतदाता जागरूकता पर आधारित होगा गरबा डांडिया कार्यक्रम

 

Six Yard Weavers Association : रीवा !  सिक्स यार्ड वीवर एसोसिएशन के तत्वावधान में विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी पारंपरिक गरबा डांडिया का आयोजन आगामी 17 अक्टूबर को आयोजित किया जा रहा है! इस वर्ष चूंकि लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व चुनाव होने जा रहा है इसलिए इस बार गरबा डांडिया कार्यक्रम की थीम मतदाता जागरूकता होगी! जिसका उद्देश्य जनता को मतदान करने के लिए प्रेरित करना होगा!

उक्त आयोजन की जानकारी देने हेतु स्थानीय कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया! जिसको प्रमुख रूप से सिक्स यार्ड वीवर एसोसिएशन की अध्यक्ष चेतना मिश्रा, उपाध्यक्ष डॉ आरती तिवारी ने संबोधित किया !

Six Yard Weavers Association :  पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए बताया गया है कि गरबा डांडिया कार्यक्रम में भाग लेकर विजयी होने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जायेगा! प्रथम विजेता को 11,000 राशि एवं प्रतीक चिन्ह, द्वितीय विजेता को 5100 एवं प्रतीक चिन्ह एवं तृतीय विजेता को 2100 एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान किया जायेगा! साथ ही गरबा क्वीन, बेस्ट डांसर और बेस्ट ड्रेस जैसी केटेगरी भी रखी गयी है, इसके विजेताओं को भी नगद राशि और प्रतीक चिन्ह प्रदान किये जाएंगे!

Balodabazar Crime Latest News : गांजे का व्यापार में लिप्त दो महिलाओं को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

कार्यक्रम के आयोजकों ने जानकारी देते हुए बताया कि इस गरबा डांडिया के कार्यक्रम में कई सहयोगी संस्थायें भी है !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU