Sirsa Lok Sabha seat of Haryana धमकी और नफरत का मौजूदा माहौल में सबसे बड़ी चिंता डर

Sirsa Lok Sabha seat of Haryana

Sirsa Lok Sabha seat of Haryana हमारी सबसे बड़ी चिंता डर, धमकी और नफरत का मौजूदा माहौल

 

Sirsa Lok Sabha seat of Haryana सिरसा !  हरियाणा के सिरसा लोकसभा सीट से कांग्रेस (इंडिया गठबंधन) की उम्मीदवार कुमारी सैलजा ने शुक्रवार कहा कि हमारी सबसे बड़ी चिंता डर, धमकी और नफरत का मौजूदा माहौल है।


सुश्री सैलजा ने शुक्रवार को सिरसा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा करते हुये कांग्रेस के पक्ष में लोगों से मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने किसानों के लिए पांच ऐसी गारंटियोंं की घोषणा की है और सरकार बनते ही सबसे पहले इन्हेंं लागू किया जायेगा। गांव बाजेकां और फूलकां में उन्होंने कहा कि क्षेत्र के जो भी स्थानीय मुद्दे है कांग्रेस की सरकार बनने पर आपस में मिल बैठकर विचार विमर्श के बाद हल किये जायेंगे।


Sirsa Lok Sabha seat of Haryana  उन्होंने गांव बाजेकां में सभा को संबोधित करते हुये कहा कि इस गांव से उनका पुराना नाता रहा है, जब 1988 में उन्होंने पिता के निधन के बाद उप चुनाव लड़ा था तो तत्कालीन कांग्रेस जिला प्रधान ठाकुर बहादुर सिंह, वरिष्ठ नेता, मंत्री चौ. जगदीश नेहरा, मंत्री लक्ष्मण दास अरोडा ने गांव गांव में जाकर लोगों से उनका परिचय करवाया था तभी से उनका यहां के लोगों से नाता हैं।

Vice Admiral Sanjay Bhalla वाइस एडमिरल संजय भल्ला ने संभाला नौसेना के कार्मिक प्रमुख का कार्यभार

Sirsa Lok Sabha seat of Haryana उन्होंने कहा कि आज विचारधारा की लड़ाई है, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) धर्म और जाति के नाम पर राजनीति कर लोगों के बीच खाई पैदा कर रही है,उसे विकास से कोई लेना देना नहीं है वह विकास के केवल नारे ही लगाती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU