Silkyara Tunnel under construction पहाड़ों का सीना चीर कर सुरक्षित बाहर आये सुरंग में फंसे सभी 41 कर्मवीर

Silkyara Tunnel under construction

Silkyara Tunnel under construction पहाड़ों का सीना चीर कर सुरक्षित बाहर आये सुरंग में फंसे सभी 41 कर्मवीर

 

Silkyara Tunnel under construction सिलक्यारा/देहरादून !   उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग में गत 12 नवंबर सुबह से फंसे 41 मजदूरों को लगभग 17 दिनों बाद मंगलवार को चट्टानों के बीच से सकुशल बाहर निकाल लिया गया।


टनल से मजदूरों को निकालने के लिए रविवार को सुरंग के ऊपर से वर्टिकल ‘ड्रिलिंग’ शुरू की गयी थी। आज सभी मजदूरों को चट्टानों को चीर कर टनल में फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया है।


सबसे पहले झारखंड के निवासी विजय होरो को निकाला गया। दूसरे मजदूर गणपति होरो को भी सुरंग से बाहर निकाला गया है।


Silkyara Tunnel under construction इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शॉल ओढ़ाकर बाहर निकले मजदूरों का स्वागत किया। इन मजदूरों को मलबा भेदकर ड्रिलिंग मशीन के जरिए सुरंग बनाकर निकाला गया, जिसमें 800 एमएम के पाइप डाले गए। इन पाइपों के जरिए एक-एक कर मजदूरों को बाहर निकाला गया। इन मजदूरों स्ट्रेचर पर लिटाकर रस्सी के जरिये बाहर खींचा गया।


उत्तरकाशी में सिलक्यारा सुरंग में फंसे सभी 41 मजदूरों को बहुत ही कठिन मेहनत के बाद सही सलामत बाहर निकाल लिया गया है. यह एक कामयाब मिशन रहा क्योंकि सभी मजदूरों को जिंदा निकाला गया है। ‘टनल रेस्क्यू ऑपरेशन’ सफल रहा। टनल से मजदूर बाहर आने के बाद काफी खुश दिखे। इस दौरान टनल में फंसे मजदूरों ने मीडिया से बातचीत करते हुए अपने खुशी का इजहार किया है।


टनल से बाहर आने के बाद एक मजदूर के परिजन ने कहा कि हम बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए आगे कहा कि हमें उम्मीद है कि बाकी भी जल्द ही बाहर आएंगे।


Silkyara Tunnel under construction अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय और प्रादेशिक संगठनों के सदस्यों के सहयोग से फंसे मजदूरों को बाहर निकालने के अभियान को अंजाम दिया गया।
सुरंग में मौजूद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री सेवानिवृत जनरल वीके सिंह ने बाहर निकाले गए श्रमिको से मुलाकात कर रहे हैं। दोनों ने श्रमिको और रेस्क्यू अभियान में जुटे हुए कर्मियों के मनोबल और साहस की जमकर सराहना की।


बाहर निकाले जा रहे श्रमिको के परिजन भी सुरंग में मौजूद थे।


टनल से बाहर निकाले गए श्रमिकों की प्रारंभिक स्वास्थ्य प्रशिक्षण टनल में बने अस्थाई शिविर में एक एक कर, बाहर निकल रहे मज़दूरों का स्वास्थ्य परीक्षण हो रहा है।


इससे पहले दिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पुनः फोन कर उत्तरकाशी जिले के सिलक्यारा में सुरंग में फँसे 41 श्रमिकों के राहत एवं बचाव कार्य के संबंध में जानकारी ली थी। मजदूरों को निकाले जाने के बाद भी श्री मोदी ने धामी से पूरी जानकारी हासिल की।


Silkyara Tunnel under construction  मोदी ने श्री धामी से सुरंग में फंसे श्रमिकों का कुशल क्षेम जाना। उन्होंने ड्रिलिंग के संबंध में संपूर्ण जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि अंदर फंसे श्रमिकों के साथ ही बाहर राहत बचाव कार्य में जुटे लोगों की सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि श्रमिकों के परिजनों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो।

Kanker latest news मजदूरों के टर्नल से बाहर आते ही शहरवासियों ने फटाखे फोड़, मिठाई खिलाकर मनाई दीवाली, देखिये VIDEO


गौरतलब है कि सिलक्यारा सुरंग में पिछले 17 दिनों से 41 मजदूर फंसे हुए थे। सोमवार को मलबे में फंसी ऑगर मशीन के हेड को निकालने के बाद मैनुअल खोदाई का काम शुरू हो गया। श्री मोदी ने सुरंग में फंसे सभी 41 मजदूरों की सुरक्षित वापसी के लिए लोगों से प्रार्थना करने की भी अपील की थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU