(Sihawa Assembly) मुख्यमंत्री बघेल का सिहावा विधानसभा क्षेत्र में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम 09 को प्रस्तावित

(Sihawa Assembly) प्रभारी कलेक्टर ने ली समीक्षा बैठक, अधिकारियों-कर्मचारियों को सौंपी गई जिम्मेदारियां

(Sihawa Assembly) धमतरी ! प्रदेश के मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल का धमतरी जिले के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र सिहावा में सोमवार 09 जनवरी को भेंट-मुलाकात कार्यक्रम प्रस्तावित है।

इसके समुचित आयोजन और क्रियान्वयन को लेकर प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती प्रियंका महोबिया ने आज जिला स्तर के अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए।

(Sihawa Assembly) इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री के आगमन से लेकर वापसी तक के विभिन्न कार्यक्रमों के प्रतिपल गतिविधियों और दायित्वों की विस्तार से जानकारी दी। साथ ही दायित्वों के निर्वहन के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों व मैदानी अमलों को निर्देशित किया।

(Sihawa Assembly) कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आज सुबह 10 बजे से बैठक लेकर प्रभारी कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को सतर्कता बरतते हुए सौंपे गए दायित्वों का समुचित निर्वहन के लिए निर्देश दिए। साथ ही किसी प्रकार की समस्या आने पर उच्चाधिकारियों से मार्गदर्शन लेते हुए परस्पर समन्वय के साथ के कार्य करने के लिए कहा।

अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक ने सभी अधिकारियों को प्रत्येक स्तर पर छोटी से छोटी आवश्यकताओं और उनकी उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर डीएफओ मयंक पाण्डेय, एसडीएम धमतरी विभोर अग्रवाल, आयुक्त नगर निगम विनय पोयाम सहित डिप्टी कलेक्टर एवं विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।
अधिकारियों की लगाई गई ड्यूटी :-

मुख्यमंत्री के भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य जरूरी व्यवस्था के लिए प्रभारी कलेक्टर श्रीमती महोबिया ने आदेश जारी कर अधिकारियों को दायित्व सौंपा है। जारी आदेश के अनुसार अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी चंद्रकांत कौशिक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर को सम्पूर्ण स्थलों पर सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था, व्हीव्हीआईपी आगमन, पार्किंग, रूट चार्ट, कारकेड, हेलीपैड, हेलीकॉप्टर लैण्डिंग हेतु स्मोक कैण्डल आदि की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी तरह सभी वन विभाग के रेस्ट हाउस-धमतरी, दुगली, नगरी, सांकरा एवं बिरगुड़ी में समुचित व्यवस्था एवं हेलीपैड स्थल हेतु आवश्यक बांस-बल्ली की व्यवस्था वनमण्डलाधिकारी मयंक पाण्डेय द्वारा की जाएगी।

मुख्यमंत्री के सुरक्षा एवं अन्य सुरक्षाकर्मियों सहित मीडिया के प्रतिनिधियों की आवश्यक व्यवस्था क्रमशः रक्षित निरीक्षक देवराजू, कार्यपालन अभियंता जलप्रबंध संभाग रूद्री अनिल कुमार पालड़िया तथा उप संचालक जनसम्पर्क इस्मत जहां दानी द्वारा की जाएगी। सम्पूर्ण भ्रमण कार्यक्रम, समीक्षा बैठक, जनचौपाल, भेंट मुलाकात के लिए जानकारी तैयार करना, निरीक्षण, भूमिपूजन, लोकार्पण, हितग्राहियों को सामान वितरण इत्यादि की व्यवस्था मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, डिप्टी कलेक्टर दिव्या पोटाई, सहायक संचालक शैलेन्द्र गुप्ता और उप संचालक अखिलेश तिवारी द्वारा किया जाएगा।

जारी आदेश के अनुसार सभी स्थलों में कानून व्यवस्था, मजिस्ट्रेट ड्यूटी संबंधी आदेश, प्रोटोकॉल संबंधी आदेश तथा अंतर्विभागीय समन्वय अपर कलेक्टर कौशिक द्वारा किया जाएगा। निर्धारित मापदंड के अनुरूप विधानसभावार मंचीय व्यवस्था, पंडाल, बेरिकेटिंग, हेलीपैड निर्माण, कोऑर्डिनेटर की जानकारी, सभी सर्किट/रेस्ट हाउस में आवश्यक व्यवस्था, भेंट-मुलाकात में स्वल्पाहार, भोजन, पेयजल इत्यादि की व्यवस्था संयुक्त कलेक्टर ऋषिकेश तिवारी, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग संतोष कुमार नेताम, जिला खाद्य अधिकारी बी.के.कोर्राम, वन मण्डलाधिकारी मयंक पाण्डेय द्वारा की जाएगी। हेलीकॉप्टर के पायलेट एवं क्रू मेम्बर के रूकने, परिवहन एवं आवश्यक सत्कार की व्यवस्था जिला आबकारी अधिकारी ए.के.सिंह द्वारा की जाएगी।

सभी कार्यक्रम स्थल, सर्किट हाउस, रेस्ट हाउस पर आवश्यक विद्युत आपूर्ति, जनरेटर की व्यवस्था कार्यपालन अभियंता विद्युत धमतरी विवेक शर्मा, कुरूद जी.के. बंजारे और अनुविभागीय अधिकारी आशुतोष खरे की होगी। वीआईपी चिकित्सा व्यवस्था, लिबरी टेस्ट, पायलट हेतु चिकित्सा व्यवस्था, एम्बुलेंस, चिकित्सकों की मोबाइल टीम, रोड शो में हाट-बाजार क्लिनिक इत्यादि की व्यवस्था की जिम्मेदारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.के. मण्डल, डीपीएम प्रिया कंवर और निरीक्षक खाद्य एवं औषधि प्रशासन अक्षय सोनी की होगी।

(Sihawa Assembly) सम्पूर्ण कार्यक्रम स्थल, सर्किट हाउस, रेस्ट हाउस और हेलीपेड में अग्निशमन की व्यवस्था अपर कलेक्टर चन्द्रकांत कौशिक द्वारा की जाएगी। लोकार्पण, भूमिपूजन इत्यादि का दायित्व कार्यपालन अभियंता एच.एल. चतुर्वेदी, आर.के. गंजीर का होगा। समाज प्रमुखों के साथ भेंट, मुलाकात हेतु सम्पूर्ण व्यवस्था सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग रेशमा खान, जिला शिक्षा अधिकारी बृजेश बाजपेयी और जिला मिशन समन्वय देवेश सूर्यवंशी द्वारा की जाएगी।

सर्किट हाउस/रेस्ट हाउस में फोन, कम्प्यूटर, प्रिंटर, वाई-फाई की व्यवस्था जिला सूचना अधिकारी उपेन्द्र सिंह चन्देल और ई-डिस्ट्रीक्ट मैनेजर शब्बीर खान और अनुविभागीय अधिकारी बीएसएनएल सनय चतुर्वेदी द्वारा की जाएगी।

(Sihawa Assembly) इसके अलावा मुख्यमंत्री के सचिव, मुख्य सचिव, प्रभारी सचिव, पुलिस अधीक्षक और मुख्यमंत्री के सुरक्षा अधिकारी, कर्मचारियों के रूकने की उचित व्यवस्था करने के साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों के भोजन की पृथक से व्यवस्था करने निर्देशित किया गया है। साथ ही लाइजनिंग अधिकारी की जिम्मेदारी होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU