Shri Ramcharit Manas Mahayagya श्री रामचरित मानस महायज्ञ एवं विराट संत समागम

Shri Ramcharit Manas Mahayagya

राजकुमार मल

 

Shri Ramcharit Manas Mahayagya भाटापारा धरा मे 9फरवरी से भव्य आस्थामय संगम

 

9फरवरी से 19फरवरी तक यज्ञ स्थल मे अनुष्ठानों का भव्य दर्शन

 

Shri Ramcharit Manas Mahayagya भाटापारा – प्रेरणा से प्रेरित हो अनुकरण का आचरण भाटापारा का इतिहास रहा है जिसके चलते क्षेत्र मे विविध धार्मिक आयामों की स्थापना भी हुई है,इसी कड़ी मे एक महत्वपूर्ण आयाम भाटापारा मे यज्ञ अनुष्ठान के रुप मे जुड़ा जिसकी नींव आज से तेरह वर्ष पूर्व रखी गयी और यज्ञाचार्य कन्हैयाधर दीवान सहित विभिन्न विज्ञ जनों की प्रेरणा से शुभारंभ हुए यज्ञ अनुष्ठान ने आज विराट रुप धारण कर लिया है एवं विविध आयामों की कड़िया भी जुड़ गयी है !

Shri Ramcharit Manas Mahayagya प्रतिवर्ष बसंत पंचमी के अवसर मे आयोजित होने वाले इस महायज्ञ मे प्रति तीन वर्ष तक एक विधा के आयोजन होता है उसके बाद विधा मे परिवर्तन होता है,शुभारंभ वर्ष हनुमत महायज्ञ को समर्पित था तो इस वर्ष 9फरवरी से यज्ञशाला नाका नंबर एक मे आयोजित होने वाला महायज्ञ श्री रामचरित मानस महायज्ञ के तीसरे सोपान के रुप मे समर्पित है,यह अदभूत एवं दैवीय संयोग है है कि इसी वर्ष सदियों के लंबे इंतजार के बाद अयोध्या मे रामलला स्थापित हुए है, लिहाजा महायज्ञ को लेकर अपूर्ण उत्साह और उमंग स्पष्ट रुप से परिलक्षित हो रहा है।

 

Shri Ramcharit Manas Mahayagya कलश यात्रा के साथ शुभारंभ

 

Shri Ramcharit Manas Mahayagya यज्ञाचार्य बद्री प्रसाद तिवारी के निर्देशन पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा के संयोजन एवं जनमानस के सहयोग से आयोजित इस महायज्ञ का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा से होगा ,जिसके तहत 9फरवरी को दोपहर 2बजे भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी उसके उपरांत यज्ञशाला नाका नंबर एक मे महायज्ञ का शुभारंभ होगा एवं विविध आयोजनों की भक्तिमय कड़ी नजर आयेगी,इसी कड़ी मे जहां 11फरवरी से 17फरवरी तक भगवताचार्य पं हरगोपाल शर्मा द्वारा प्रतिदिन दोपहर तीन बजे से श्रीमदभागवत कथा ज्ञान यज्ञ का वाचन किया जाएगा वही 13फरवरी को संध्या सात बजे भव्य सुन्दरकांड के साथ ही 13एवं 14फरवरी को यज्ञोपवित संस्कार का अनुष्ठान भी आयोजित है।

 

18 को विराट संत समागम

 

जन कल्याणार्थ हेतु अनुष्ठानों का आयोजन दैवीय,शक्तियों के आव्हान के पुण्य दायक प्रयोजन के बीच संत दर्शन एवं आशीर्वचन श्रवण का भी महाआयोजन यज्ञशाला मे नजर आयेगी जो 18फरवरी को दोपहर तीन बजे विराट संत संत समागम के रुप मे अभिव्यक्त होगी,जिसके तहत आमजनमानस को संतो के दर्शन एवं उनके आशीर्वचन श्रवण का सौभाग्य

 

19 को पूर्णाहूति भंडारा प्रसादी

 

Sakti Gram Panchayat Sonthi बाबा गुरु घासीदास जी की मनाई जा रही है 266वीं जयंती समारोह, देखिये Video

महाआयोजन की समापन बेला के 19फरवरी को सुबह 9•30बजे पूर्णाहूति के रुप मे यज्ञशाला के वातावरण मे विस्तारित होगी जो कि समूचे जनमानस के आस्था भाव को भव्य रुप मे अभिव्यक्त करेगी,दोपहर 1बजे से 3 बजे तक भंडारा प्रसादी वितरण के साथ आयोजन का समापन होगा,आयोजन समिति द्वारा समस्त जनों से महायज्ञ के समस्त आयोजन मेअधिक से अधिक भागीदारी निभाने की अपील की गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU