Share Market : नये शिखर पर बीएसई का बाजारपूंजीकरण

Share Market :

Share Market नये शिखर पर बीएसई का बाजारपूंजीकरण 

 

Share Market मुंबई !  देश की प्रमुख दिग्गज कंपनियों में हुयी लिवाली के बल पर आज शेयर बाजार में नये शिखर पर पहुंचने के साथ ही निवेशक भी मालामाल हो गये क्योंकि बीएसई के निवेशकों ने एक ही दिन में 507311 करोड़ रुपये की कमाई की है और बीएसई का बाजार पूंजीकरण 30359528.96 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।


देश के प्रमुख शेयर बाजार बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 529 अंकों की तेजी लेकर अब तक रिकार्ड उच्चतम स्तर 66589.93 अंक के शिखर पर पहुंच गया। इस तेजी में बीएसई का बाजार पूंजीकरण पिछले कारोबारी दिवस के 29852217.82 करोड़ रुपये से 507311.14 करोड़ रुपये बढ़कर 30359528.96 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Traditional Hareli Tihar : जिले की गौठानों में मनाया गया पारंपरिक हरेली तिहार


इससे पहले गत छह जुलाई को बीएसई का बाजार पूंजीकरण 30170635.89 करोड़ रुपये रहा था लेकिन इसके बाद यह गिरकर नीचे आ गया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU