Service Cooperative Society Lempas Bhanupratappur धान बेचने के बावजूद किसान को नही मिली राशि

Service Cooperative Society Lempas Bhanupratappur

Service Cooperative Society Lempas Bhanupratappur मामला लैम्पस भानुप्रतापपुर का

 

 

Service Cooperative Society Lempas Bhanupratappur भानुप्रतापपुर। सेवा सहकारी समिति लेम्पस भानुप्रतापपुर धान खरीदी केंद्र रानवाही में लैम्पस प्रबंधक नवल सिंह कश्यप, धान खरीदी प्रभारी चेतन सिंह नेताम, एवं कम्प्यूटर प्रभारी ताराचंद साहू कि बड़ी लापरवाही सामने आई है। दिसम्बर 2023 में धान बेचने के उपरांत भी कम्प्यूटर में एंट्री नही किया गया जिससे किसान को तीन माह बाद भी राशि नही मिल पाई है। अब किसान को धान वापस ले जाने का दबाव बनाया जा रहा है।

बता दे कि रानवाही धान खरीदी केन्द्र में पिछले वर्ष 60-70 लाख रुपए गबन का मामला सामने आया था। इस बार भी अपने कारनामे से
भानुप्रतापपुर लैम्पस सुर्खियों में बना हुआ है। कर्मचारियों की लापरवाही से एक किसान के धान बिक्री का कम्प्यूटर में एंट्री नही किया गया जिससे किसान को मिलने वाली राशि नही मिल पाई है।

बता दे कि सेवा सहकारी समिति भानुप्रतापपुर धान पावती रसीद क्रमांक 1420, पंजीयन क्रमांक 358, दिनांक 29,12,2023 किसान का नाम रतुला बाई पति लक्ष्मी राम ग्राम रानवाही ऋण पुस्तिका क्रमांक 776806 ने 70 बोरा कुल 28 क्विंटल मोटा धान को 2183 रुपये प्रति क्विंटल की दर से 61 हजार 124 रुपये की धान बेची। किसान के धान बेचने के पश्चात धान खरीदी कर्मचारियों के द्वारा कम्प्यूटर में दर्ज किया जाना था लेकिन इंट्री नही की गई जिसके चलते धान बेचने के उपरांत भी किसान को धान की राशि नही मिल पाई है।

किसान रतुला ने बताया कि धान की राशि लेने के लिए तीन माह से कई बार चक्कर लगा चुकी हूँ। लेकिन राशि नही मिली है, धान खरीदी कर्मचारियों के द्वारा धान को वापस ले जाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। मुझे धान नही चाहिए बल्कि अंतर राशि सहित 31 सौ रुपये क्विंटल की दर से राशि मिलनी चाहिए गलती कर्मचारियों के द्वारा किया गया है, जिसकी सजा मुझे दिया जा रहा है।

किसान रतुला बाई ने बताया कि मैं गरीब परिवार से हू धान बेचकर मिले हुए राशि से परिवार का खर्च चलाती हूँ। लेकिन कर्मचारियों के गलती से मुझे धान की राशि नही मिल पाई है। मैं कैसे खर्च चलाऊंगी। वही लैम्पस से 24 हजार रुपये का कर्ज भी है उसे कैसे जमा करूंगी।

Mandi Lok Sabha seat कंगना रणौत ने शुरू किया अपने गृह हलके में चुनाव प्रचार

 

केंद्र व राज्य सरकार द्वारा किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने के उद्देश्य से इस वर्ष धान का समर्थन मूल्य बढ़ाकर 31 सौ रुपये प्रति क्विंटल दिया जा रहा है। वही भानुप्रतापपुर लैम्पस के कर्मचारियों किसानों के हित को लेकर गंभीर दिखाई नही दे रहे है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU