Sea ​​trial : जानिए ‘वाघशीर’ के समुद्री परीक्षण का रहस्य क्या है ?

Sea ​​trial :

Sea ​​trial स्कोर्पिन पनडुब्बी ‘वाघशीर’ के समुद्री परीक्षण शुरू

Sea ​​trial नयी दिल्ली !  नौसेना की कलावरी श्रेणी की प्रोजेक्ट-75 के तहत बनायी जा रही छठी स्कोर्पिन पनडुब्बी ‘वाघशीर’ के समुद्री परीक्षण शुरू हो गये हैं।

पनडुब्बी के अब समुद्री परीक्षण किये जायेंगे। इसे 20 अप्रैल 2022 को मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड के कान्होजी आंग्रे वेट बेसिन से समुद्र में उतारा गया था। वाघशीर पनडुब्बी को परीक्षणों के पूरा होने के बाद अगले वर्ष की शुरुआत में भारतीय नौसेना को सौंपा जाएगा।

एमडीएल ने दो वर्ष की अवधि में प्रोजेक्ट-75 की तीन पनडुब्बियों को नौसेना को सौंपा है और छठी पनडुब्बी का समुद्री परीक्षण शुरू होना एक महत्वपूर्ण कदम है। यह आत्मनिर्भर भारत को बढावा मिलने का संकेत भी है।

Defense production पहली बार एक लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया रक्षा उत्पादन

यह पनडुब्बी अब समुद्र में सभी प्रणालियों के गहन परीक्षणों से गुजरेगी, इनमें प्रणोदन प्रणाली, हथियार और सेंसर प्रणाली आदि सम्मिलित हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU