Saraipali Prajapita Brahma Kumari Ishwariya Vishwavidyalaya प्रजापिता ब्रम्हकुमारी आश्रम में खेली गई  अनोखी होली

Saraipali Prajapita Brahma Kumari Ishwariya Vishwavidyalaya

Saraipali Prajapita Brahma Kumari Ishwariya Vishwavidyalaya प्रजापिता ब्रम्हकुमारी आश्रम में खेली गई  अनोखी होली

 

 

 

Saraipali Prajapita Brahma Kumari Ishwariya Vishwavidyalaya सरायपाली :- सरायपाली प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय प्रभुपहर भवन जैन कॉलोनी में मनाया गया अनोखी होली इसमें शहर के माताएं बहने बच्चे भाई एवं शहर के गणमान्य नगरी रुचि से भाग लिए सर्वप्रथम कार्यक्रम का आरंभ परमात्मा की स्मृति से किया गया ।

तत्पश्चात बहन पूजा ने गीत प्रस्तुत किया फिर प्रेरणादा उद्बोधन ब्रह्माकुमारी अहिल्या दीदी को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया ब्रह्माकुमारी अहिल्या दीदी ने होली का महत्व बताया हमारा भारत देश त्योहारों का देश है जिसमें होली महत्वपूर्ण पर्व है पहले होली जलाते हैं फिर होली मनाते हैं होली के पीछे पौराणिक कथा भक्त प्रहलाद हिरण कश्यप और होलिका की विस्तार से जानकारी दी तथा इस त्यौहार के पीछे छिपा हुआ आध्यात्मिक रहस्य को समझाया कि आज के वर्तमान समय में चारों और दुख शांति पाप कल क्लेश बीमारियां डर , चिंता, ईर्ष्या ,द्वेष , क्रोध , अभिमान व अहंकार , बदला लेने की भावना अनेक प्रकार की सामाजिक कुरीतियों भ्रष्टाचार नशा अत्याचार यह समाज के लिए दुख परेशानी देने वाली होली का है जो मानव के मन को दूषित कर रहा है ।

 

हमें अपने भीतर छिपे हुए विकारों को ही जलाना है बुराइयों के जलने से समाज में शांति सुख प्रेम आनंद ज्ञान शक्ति पवित्रता यह सात रंग मानव के जीवन में प्रवेश करेंगे जो आत्मा के सत्य गुण है इन्हीं गुना से आत्मा सजी हुई थी आज वर्तमान समय मानव जीवन में अनेक बुराइयां समा गई है जिसके कारण यह सभी दिव्य गुण समाप्त हो गए हैं आज हम सब अपने भीतर को जांच करें और अंदर छिपे हुए बुराई रूपी होलिका का दहन करें तभी हमारे अंदर सदगुण प्रवेश करेंगे और हमारा जीवन सुख में आनंद में होगा दीदी जी की दिव्या उद्बोधन से सभा में उपस्थित सभी लोग भाई माताएं एवं बच्चे सभी ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपने भीतर के अवगुणों को समझ कर लिखकर अग्नि संस्कार किया सभा में होली जलने का स्थान बनाया था जिसमें सभी ने अपनी बुराइयों को लिखकर समर्पित किया ब्रह्माकुमारी अहिल्या दीदी और ब्रह्माकुमारी सुनीता दीदी ने सभी की बुराइयों को होलिका दहन किया ।

Saraipali Latest News पार्षद गुंजन अग्रवाल की सक्रियता BJP रीति नीति से प्रभावित होकर मुस्लिम महिलाएं एवं कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की

साथी तत्पश्चात सभी को बताया गया कि आप सब इन बुराइयों की जगह पर दिव्या गुना को स्थान दें आप श्रेष्ठ गुना को अपने भीतर लाने का आवाहन करें दीदी ने दिव्या गुना को अपनाने का मेडिटेशन कराया और उसके बाद पूरी सभा में फूलों की वर्षा की गई इत्र छिड़क गए तथा गुलाल से सभी को तिलक दिया गया कि आप सभी पर बुराइयों का नाश करने से ईश्वर के घर में फूलों की वर्षा हो रही है और सुगंधिका जीवन बनाने के लिए इत्र की वर्षा हो रही है तथा जीवन को दिव्या गुना से रंगने के लिए रंगों से तिलक दिया गया लास्ट में सभी ने बहुत खुशी से राज किया होली मिलन किया तथा प्रसाद लेकर एक दूसरे को बधाई देकर प्रस्थान किया ऐसी होली मने जो सरायपाली में पहली बार बुराइयों को जलाने का और दिव्या गुना को लाने की उत्सव पर्व मनाया गया या दृश्य सरायपाली के लिए देखते ही बनता था अंत में दीदी जी ने सभी को दिव्या गुना से जीवन सजाने की अपने जीवन को रंगों से भरने की बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी बधाई दी अंत में मुकेश अग्रवाल अपनी शुभकामनाएं दी और सभी के साथ होली मिलन कर एक दूसरे को बधाइयां दी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU