Saraipali Latest News नयागांव में  ठाकुर देव विवाह एवं विराट धनुयात्रा का 5 दिवसीय महोत्सव 16 अप्रैल से

Saraipali Latest News

Saraipali Latest News 5 दिनों तक लगातार कीर्तन, अपेरा व धार्मिक कार्यक्रम होंगे आयोजित 

Saraipali Latest News सरायपाली !   सरायपाली व ओडिसा के सीमावर्ती ग्राम नयागांव(मुड़पहार) में आगामी 16 अप्रैल से 20 अप्रैल तक 5 दिवसीय श्री ठाकुर देव विवाह महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है । इस दौरान प्रसिद्द ओड़िया धार्मिक कार्यक्रम धनुयात्रा के आयोजन के साथ साथ अपेरा , महिला कीर्तन , मीना बाजार , कंस दरबार के साथ ही अनेक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे ।

इस संबंध में कार्यक्रम आयोजक ग्रामवासियों ने जानकारी देते हुवे बताया कि आगामी 16 से 20 अप्रैल तक चलने वाले इस धार्मिक आयोजन का यह तृतीय वर्ष है । ग्राम में श्री ठाकुर देव विवाह महोत्सव के उपलक्ष्य में इस वर्ष भी विशाल भव्य मेला का शुभारंभ 16 अप्रैल को समलेश्वरी कीर्तन मण्डली गहनाखार (गायिका सुशीला झांकर (वादक-तरूणी भाई) पठारी महिला कीर्तन मण्डली पलसदा (ओडिसा) (गायिका पुजासिंह बरिहा (वादक-श्याम विशाल), जय मा पूर्णमासी महिल कीर्तन मण्डली अंतरझोला (स्कुलपारा) गायिका-जयंती वर्गे (वादक-जयलाल प्रधान) मानस कीर्तन मण्डली नवागांव (गायक-उपमन्युं मटारी (वादक-राजेन्द्र मलिक) के कीर्तन व भजन से प्रारम्भ होगा । 17 अप्रैल को रस मंदार दण्ड नृत्य (मकसीर दुलिया, रिना कुम्हार गुरूपाली (उड़िसा), तीसरे दिन 18 व 19 को अप्रैल को गणेश अपेरा गौटिया पार्टी जट्टला (उड़िसा)का कार्यक्रम होगा ।  अंतिम दिन 20 अप्रैल को धनुयात्रा के दौरान कंस वध के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा । आयोजक ग्रामीणजनों ने बताया कि इन 5 दिनों में कार्यक्रम ने आने वाले सभी श्रद्धालुओं व भक्तगणों के लिए प्रत्येक रात्रि भण्डारा की व्यवस्था की जाती है ।

captain of mumbai indians चौथी हार के बाद गावस्कर ने की हार्दिक पंड्या की कप्तानी की आलोचना

प्रत्येक दिन कंस दरबार आयोजन बरगढ़ के महाराज सुशील कुमार नायक , मीना बाजार का आयोजन दिलीप बाग व पार्किंग व्यवस्था नरोत्तम दास द्वारा की गई है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU