Saraipali Latest News जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की अनदेखी के कारण सिंघोड़ा स्थित विश्राम गृह जीर्ण-शीर्ण

Saraipali Latest News

Saraipali Latest News सिंघोड़ा स्थित जीर्ण शीर्ण विश्राम गृह को गिराकर नवीन भवन बनाने की मांग, लोक निर्माण मंत्री को लिखा पत्र 

Saraipali Latest News सरायपाली !  ओड़िसा सीमा से लगे ग्राम सिंघोड़ा स्थित वर्षो पूर्व निर्मित विश्राम गृह जो अब पुराने होने के साथ देखरेख के अभाव में जीर्ण शीर्ण स्थिति में पहुंच गया है । इसके स्थान के महत्व को देखते हुवे अत्याधुनिक विश्राम गृह बनाये जाने की आवश्यकता बहुत पहले से की जा रही थी किंतु स्थानीय जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की अनदेखी के कारण इस ओर किसी ने ध्यान नही दिया । अब स्थानीय विधायक चातुरी नंद द्वारा इज़के नवीन भवन के निर्माण के लिए लोकनिर्माण मंत्री व उपमुख्यमंत्री अरुण साव को पत्र लिखा गया है ।

विधायक श्रीमती चातुरी नंद ने हंकारी देते हुवे बतस्य कि राज्य के अंतिम व ओड़िसा राज्य के सीमा में स्थित वर्षो पूर्व निर्मित विश्राम गृह अपने अनुकूल स्थान के कारण बहुत ही महत्वपूर्ण है । रायगढ़ व रायपुर से ओडिशा की ओर जाने व आने वालों के महत्वपूर्ण व्यक्तियों , अधिकारियों व आम व्यक्तियों के लिए सिंघोड़ा प्रत्येक दृष्टिकोण के लिए महत्वपूर्ण है । विश्रामगृह के पाश ही सिंघोड़ा मंदिर के नाम से प्रसिद्ध माँ रुद्रेस्वरी मंदिर भी है ।इस मंदिर के दर्शन के लिए राज्य के अलावा ओडिशा से भी अनेक राजनेता , अधिकारी व महत्वपूर्ण व्यक्ति आये दिन आते रहते हैं । कभी कभी विशेष परिस्थितियों में उस विश्राम गृह में रुकना भी पड़ता है ।

 

Saraipali Latest News  वनों से आच्छादित व हरेली वातावरण के कारण इस विश्राम गृह में विभिन्न बैठकों व पार्टियों का भी आयोजन होता रहता था किंतु अब भवन के जीर्णशीर्ण हो जाने के कारण यह पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाने की वजह से अनुपयोगी हो गया है । इसी वजह से यह अपनी पूर्व की भव्यता को खो चुका है । यह विश्रामगृह अब बिल्कुल भी उपयोग के लायक नही रहा । आसपास के सभी संबंधित भवने भी पूरी तरह नष्ट खंडहर हो चुके है तो वही देखरेख के अभाव में अब चारो तरफ गंदगी व झाड़ झंखड़ भी उग आए हैं । तस्वीरों से भवनों की स्थिति स्पस्ट दिखाई दे रही है ।

 

Chhattisgarh Finance Minister O.P. Chaudhary : PMआवास के लिए निःशुल्क रेत दिए जाने की घोषणा : छत्तीसगढ़ में रेत माफियाओं के खिलाफ चलेगा विशेष अभियान- चौधरी

Saraipali Latest News  विधायक नंद ने राज्य के उपमुख्यमंत्री व लोकनिर्माण मंत्री अरुण साव को पत्र लिखकर कहा है कि उस जीर्णशीर्ण विश्रामगृह को डिस्मेंटल कर सर्वसुविधायुक्त विश्रामगृह भवन का निर्माण किया जाये । ताकि यह स्थान अपने पुराने लोमहर्षक स्थान में इसकी उपयोगिता पुनः वापस लौट सके व सर्वसुविधायुक्त भवन का लाभ प्रत्येक लोग पुनः उठा सकें ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU