Sankalp Yatra begins दन्तेवाड़ा जिले के ग्राम बालुद, रेंगानार, गाटम, बडेतुमनार में हुआ संकल्प यात्रा का आगाज 

Sankalp Yatra begins

Sankalp Yatra begins प्रधानमंत्री के वर्चुअल संबोधन को सुना ग्रामीणों ने

 

Sankalp Yatra begins लोकहित योजनाओं को वास्तविक धरातल मे क्रियान्वयन ही संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य – विधायक अटामी 

 

Sankalp Yatra begins पीएम आवास एवं उज्जवला के हितग्राही हुए लाभान्वित 

 

 

Sankalp Yatra begins दन्तेवाड़ा । भारत सरकार की प्रमुख योजनाओं के अंतर्गत जैसे आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट योजना, जल-जीवन मिशन, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के आदि योजनाओं की जानकारी आम जनों को देने तथा छूटे हुए लाभार्थियों को योजनाओं के तहत लाभान्वित करने और जागरूकता बढ़ाने के लिए शासन द्वारा‘विकसित भारत संकल्प यात्रा का आगाज आज जिले के ग्राम बालुद, रेंगानार, गाटम, बडेतुमनार में किया गया। इस अवसर पर जिले के सभी ब्लॉकों में प्रचार वाहन रथ की रवानगी की गयी जबकि मुख्य कार्यक्रम ग्राम बालुद में आयोजित किया गया था।

 

Sankalp Yatra begins  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वर्चुअल संबोधन को भी ग्रामीणों ने ध्यान पुर्वक सुना

 

Sankalp Yatra begins अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि इन सभी योजनाओं के माध्यम से समाज के अंतिम छोर में खड़े इन परिवारों के लिए ये योजनाएं काफी उपयोगी साबित हुई है। और भारत सरकार की इन योजनाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है। मेरा सभी से आग्रह है कि इन सभी योजनाओं से जुड़ें। मोदी की गारंटी वाली गाड़ी आपकी मदद करेंगी। उदाहरण के तौर पर आयुष्मान कार्ड की वजह से गरीबों के 1 लाख करोड़ रुपए खर्च होने से बच सके हैं।

हमारी सरकार ने जो जन औषधि केंद्र खोले हैं। 80 प्रतिशत डिस्काउंट इसमें मिल रहा है। अगर जन औषधि केंद्र न होता तो इनका 25 हजार करोड़ रुपए खर्च हो जाता है। अब तो सरकार इनकी संख्या बढ़ाकर 25 हजार कर रही है। उज्जवला योजना के माध्यम से शहरी परिवारों का भी बिजली खर्च कम हुआ है। हमारी सरकार गांव से शहर आने वालों की मुश्किल समझती है। उन्हें दिक्कत यह थी कि उनका राशन कार्ड दूसरे राज्यों में नहीं चलती थी।

 

Sankalp Yatra begins हमने वन नेशन, वन राशन कार्ड बनवाया ताकि इस तरह की दिक्कत न हो। सबके पास पक्का घर हो, इसके लिए केंद्र सरकार 4 करोड़ से ज्यादा घर बनवा चुकी है। इसमें से 1 करोड़ से अधिक घर शहरी गरीबों को मिले हैं। मिडिल क्लास के लोगों के लिए क्रेडिट लिंक सब्सिडी स्कीम है। जिनके पास घर नहीं है।

उनकी भी चिंता सरकार को है। शहरों में लोगों को बेहतर जीवन देने के लिए आधुनिक पब्लिक ट्रांसपोर्ट जरूरी है। पिछले एक दशक से भी कम समय में नये शहरों में मेट्रो सेवा का विस्तार हुआ है। अनेक शहरों में इलेक्ट्रिक बसों को चलाया जा रहा है। दिल्ली में 500 नई इलेक्ट्रिक बस चलाई गई हैं। हमारी युवा शक्ति, नारी शक्ति को सशक्त करने मोदी की गारंटी काम कर रही है। आप सभी विकसित भारत के संकल्प को आगे बढ़ाएं। सबको यात्रा का लाभ दें, अधिक लोग जुड़े।

इसकी जानकारी सभी को दें। मेरा आग्रह है कि जिन्होंने भी योजनाओं का लाभ उठाया है वे इसकी जानकारी सबको दें। ये मोदी की गारंटी वाली गाड़ी आपके लिए है। 2047 में देश विकसित होकर रहेगा, इस विचार को लेकर चलना है। इस वातावरण को बनाने में यह संकल्प बहुत काम आयेगा।

Sankalp Yatra begins विकसित भारत संकल्प यात्रा पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दिया उद्बोधन |

 

वर्चुअल माध्यम से ही प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि आज हमारे छत्तीसगढ़ प्रदेश की राजधानी रायपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत हो रही है। मुख्यमंत्री के रूप में दायित्व संभालने के बाद आज इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पहली बार पूरे प्रदेश के नागरिकों से बात करने का सुअवसर आया है। माननीय प्रधानमंत्री जी ने आज विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया है। हम सभी बड़े सौभाग्यशाली हैं कि यह यात्रा हमारे प्रदेश में भी प्रभावी तरीके से संचालित हो पाएगी।

मुख्यमंत्री बनने के बाद यह मेरा पहला सार्वजनिक कार्यक्रम है मैं यह बताना चाहता हूँ कि हमारे प्रधानमंत्री ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो जनहित में योजनाएं बनाते हैँ साथ ही योजना का लाभ लोगों तक पहुँचे यह भी सुनिश्चित करते हैं। गरीबों को आगे बढ़ाने के लिए उनकी सरकार समर्पित होकर कार्य करती हैं।

प्रधानमंत्री ने कोरोना जैसी महामारी को खत्म कर पूरे विश्व को संदेश दिया है। कोविड के दो टीके बनाया और दूसरे देशों को भी दिये। गरीब कल्याण योजना की अवधि प्रधानमंत्री ने बढ़ाई है। गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ जनता को 5 किलो अतिरिक्त चावल प्रदान किया जा रहा है। मोदी की गारंटी में हर वर्ग के लिए चिंता है। हर वर्ग के सरोकार हैं। मैं मुख्यमंत्री के नाते आश्वस्त करना चाहता हूँ कि मोदी की गारंटी पूरी होंगी। शपथ ग्रहण के दूसरे ही दिन हमने कैबिनेट में यह निर्णय लिया है कि 18 लाख लोगों को आवास मिलेगा। आपके आशीर्वाद से हम मोदी की गारंटी प्रदेश में पूरा करेंगे।

 

लोकहित योजनाओं को वास्तविक धरातल मे क्रियान्वयन ही संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य – विधायक अटामी 

 

इस मौके पर जिले के ग्राम बालूद में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधायक चैतराम अटामी ने कहा विकसित संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य लोकहित योजनाओं को वास्तविक धरातल मे क्रियान्वयन कराना है। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को शासन के सभी कल्याणकारी योजनाओं का वास्तविक लाभ मिल सकें और ग्रामीणों से यही अपेक्षा है कि योजनाओं के बारे में अधिक से अधिक जानकारी लेकर इनसे जुड़े।

कार्यक्रम के अंत में कलेक्टर विनीत नंदनवार ने कहा कि आज छग के सभी जिलों में विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत हुई है, इसमें सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अपने राज्य को अपने क्षेत्र को विकसित बनाने के लिए आम जनो ने संकल्प लिया है, इसके अलावा केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जो योजनाएं है।

 

ऐसी योजनाओं को लोगों पहुंचाने के लिए जागरूक किया गया है। इसके पूर्व कार्यक्रम में शालेय छात्र- छात्राएं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गयी। और विधायक ने उपस्थित जनों को विकसित भारत बनाने का शपथ दिलाया। कार्यक्रम में अंत में उनके द्वारा स्कूली छात्र- छात्राओं को प्रशस्ति पत्र दिया गया साथ ही पी एम आवास एवं उज्जवला योजना के हितग्राहियों को लाभान्वित एवं पौधारोपण भी किया गया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन, अपर कलेक्टर

Developed India Sankalp Yatra विकसित भारत संकल्प यात्रा को विधायक अटामी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

संजय कन्नौजे, संयुक्त कलेक्टर हिमाचल साहू, जनपद पंचायत अध्यक्ष  सुनीता भास्कर, नगरपालिका अध्यक्ष पायल गुप्ता, नगरपालिका उपाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह, जिला पंचायत सदस्य रामूराम नेताम, जनपद पंचायत सदस्य कुणाल ठाकुर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU