Salem English School and Livelywood College सड़क सुरक्षा माह :   यातायात नियमों से संबंधित बैनर पोस्टर लगाकर चलाया गया जागरूकता अभियान

Salem English School and Livelywood College

रमेश गुप्ता

 

Salem English School and Livelywood College शहर के सालेम इंग्लिस स्कूल व लाइवलीवूड कॉलेज जोरा में चलाया गया यातायात प्रशिक्षण कार्यक्रम यातायात

 

 

Salem English School and Livelywood College रायपुर !   सड़क सुरक्षा माह 2024 के द्वितीय दिवस शहर के सभी प्रमुख मार्गो एवं लगभग 60 चौक चौराहों में यातायात पुलिस के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा यातायात नियमों से संबंधित बैनर/पोस्टर लगाकर एवम् पंपलेट वितरण कर जागरूकता अभियान चलाया गया।

Salem English School and Livelywood College इस अभियान के तहत सभी 08 यातायात थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र के मार्गो एवं चौंक चौराहों में बैनर पोस्टर के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों का पालन कर वाहन चलाने हेतु प्रेरित किया गया। इसके अतिरिक्त शहर के सालेम इंग्लिस स्कूल, जे एन पांडेय हाय सेके. स्कूल व लाइवलीवूड कॉलेज में यातायात पुलिस रायपुर के प्रशिक्षित अधिकारियों द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी गयी साथ ही अपने पालकों को यातायात नियमों का पालन कर वाहन चलाने हेतु प्रेरित करने निर्देशित किया गया।

Chhattisgarh लोहड़ी पर सम्मानित हुए अरुण छाबड़ा

 

Salem English School and Livelywood College सड़क सुरक्षा माह के तृतीय दिवस कल दिनांक 17 जनवरी को आम नागरिकों को यातायात नियमों की अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार एवं नियमों की विस्तृत जानकारी साउण्ड सिस्टम के माध्यम से दिये जाने व नियमों के पालन कर वाहन चलाने हेतु जागरूकता लाने के उद्देश्य से यातायात जन जागरूकता रथ रवाना किया जायेगा जिसे विधायक आरंग गुरू खुशवंत साहेब द्वारा नया बस स्टैण्ड भाठागांव से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जायेगा जो लगातार शहर के भीतर भ्रमण कर लोगो को यातायात नियमों का प्रचार-प्रसार करेगें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU