Sakti Superintendent of Police Ankita Sharma प्रतिबंधात्मक मुखौटों को बेचने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई, जब्त किए गए दर्जनों मुखौटे

Sakti Superintendent of Police Ankita Sharma

Sakti Superintendent of Police Ankita Sharma प्रतिबंधात्मक मुखौटों को बेचने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई, जब्त किए गए दर्जनों मुखौटे

 

Sakti Superintendent of Police Ankita Sharma

Sakti Superintendent of Police Ankita Sharma सक्ती। पुलिस अधीक्षक  अंकिता शर्मा के आदेशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमा पटेल, एसडीओपी मनीष कुंवर के निर्देशानुसार सुरक्षात्मक दृष्टि से नगर में लगने वाली होली के सामानों की दुकानों में जाकर मुखौटों को जब्त करने की कार्रवाई की गई है।

प्रतिबंधित मुखौटा को बेचना अवैधानिक है इसे किसी भी दुकानदार को बेचने से बचना चाहिए। थाना प्रभारी विवेक शर्मा के नेतृत्व में टीम ने नगर के विभिन्न दुकानों में पहुंचकर जांच की इसके बाद मुखोटों को नहीं बेचने की हिदायत देते हुए जब्ती की कार्यवाही की। नगर के बुधवारी बाजार, स्टेशन रोड, कचहरी चौक में लगने वाले दर्जनों दुकानों में पुलु टीम पहुंचकर कार्रवाई की।

 

Sakti Superintendent of Police Ankita Sharma  साथ ही सभी दुकानदारों को समझाइए देते हुए मुखोटे तथा ऐसे कोई भी ऐसे सामानों का विक्रय ना करें जो प्रतिबंधित किए गए हो। विदित हो जिले में पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार हर छोटे-बड़े पहलुओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस सक्रियता के साथ कार्य कर रही है।

voter awareness program स्वीप कार्यक्रम के तहत किया जा रहा मतदाताओ को जागरूक

 

होली त्यौहार के दृष्टिगत नजर रखते हुए यह प्रयास किया जा रहा है कि कहीं पर भी कोई चूक ना हो और ऐसे सभी वस्तुओं का विक्रय रोका जाए जिससे होली में आम जनों को परेशानी न हो। पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि अवैध कार्य करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU