Sakti Premier League क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन अतिथियों ने बांटे पुरस्कार, देखिये VIDEO

Sakti Premier League

Sakti Premier League क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन अतिथियों ने बांटे पुरस्कार

 

 

 

Sakti Premier League सक्ती । सक्ती प्रीमियर लीग द्वारा आयोजित नंदेली भाटा में चल रहे क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ था जिसमें शुभारंभ मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक एम आर आहिरे अध्यता नरेश गेवाडीन विशिष्ट अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष त्रिलोकचंद जायसवाल श्याम सुंदरअग्रवाल राजेश राठौर पप्पू अग्रवाल आनंद अग्रवाल पिंटू ठाकुर अमीत अग्रवाल सभी अतिथियों के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय लेते हुए बेड बॉलिंग कर क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

Sakti Premier League इस क्रिकेट प्रतियोगिता में दूर दराज से कई टीमों ने भाग लिया वहीं फाइनल मैच गोल्डन हाक वॉचेस रतन पाली के मध्य हुआ जिसमें गोल्डन है के टीम ने क्रिकेट मैच में जीत दर्ज कर प्रथम स्थान प्राप्त किया समापन समारोह के मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष राजेश राठौर अध्यक्षता कांग्रेस कमेटी कोषाध्यक्ष नरेश गेवाडीन विशिष्ट आतिथी श्याम सुंदर अग्रवाल त्रिलोक चंद जायसवाल आनंद अग्रवाल पिंटू ठाकुर पप्पू अग्रवाल कमल किशोर पटेल लाला सोनी कमलेश ठाकुर पिंटू यादव अशोक जायसवाल चांदनी सहिस उपस्थित थे आयोजित समारोह के दौरान विजेता, उपविजेता टीमों व उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

 

 

फाइनल मैच गोल्डन हाग विजेता टीम ने रतनपाली टीम को 5 विकेट से हराकर फाइनल मैच में कब्जा किया। अतिथियों ने प्रथम विजेता टीम को 31 हजार रुपए नकद ट्रॉफी व स्मृति चिन्ह भेंट किए। वही द्वितीय स्थान पर आने वाले टीम को ₹15000 नगद एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया इस मौके पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राजेश राठौर एवं नरेश गेवाडीन ने कहा कि हार व जीत एक ही सिक्के के दो पहलु है।

उन्होंने विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि हारने वाले को निराश नहीं होना चाहिए और लगातार अभ्यास करते रहें ताकि आने वाले दिनों में विजेता टीम को हराकर स्वयं विजेता बन सकें हर खिलाड़ियों को खेल खेल की भावनाओं से खेलना चाहिए किसी भी प्रकार का हार और जीत से निराश नहीं होना चाहिए हरने वाले व्यक्ति को निराश नहीं होकर कमियों को दूर करना चाहिए।

 

Shrimad Bhagwat Katha : श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन भगवान नारायण के विभिन्न 24 अवतारों का वर्णन

उन्होंने खिलाड़ी युवाओं को एक लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढऩे, खेल युवाओं को खेलों के क्षेत्र में आगे बढऩे की बात कही। इस मौके पर आयोजक टीम प्रीमियर लीग अध्यक्ष अभय अग्रवाल सदस्य अखिलेश शैलेंद्र दीपक आयुष सत्येंद्र चंदू सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी नागरिक दर्शक उपस्थित थे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU