Sakti Politics : भाजपा एवं आप पार्टी में टिकट की लड़ाई चरम पर, डॉ महन्त के लिए रास्ता आसान

Sakti Politics :

Sakti Politics : डॉ महन्त के लिए रास्ता आसान

 

Sakti Politics : सक्ती। जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवारो में बेचैनी हो रही है कॉग्रेस में जहां डॉ चरण दास महन्त का विधानसभा क्षेत्र सकती से लड़ना फाइनल माना जा हैं वहीं उनके विरोधियों की एक जुटता बिफल हो गई वही भारतीय जनता पार्टी एक मजबूत दावेदार की तलाश के कारण भाजपाइयो में आपसी मतभेद बढ़ते जा रहे।

सूत्रों की माने तो किसी नए चेहरे को ही मौका मिलता दिख रहा पुराने चेहरे दागदार होने के कारण संगठन असमंजस की स्थिति बनी हुई वैसे भाजपा का कोइ भी उम्मीदवार हो एक धड़ हमेशा महन्त के पक्ष में होता हैं जो कॉग्रेस के जीत का सबसे बड़ा कारण है फिर सक्ती का नया जिला बनना किसानों एव बिजली धान खरीदी एवं ग्रामीण इलाकों में हो रहे विकास का विपक्षी पार्टियों के पास कोइ जवाब नहीं है।

Sakti Politics : आप पार्टी को जिन व्यक्तियों ने संगठन तैयार किये अब उन्हें उम्मीदवार नहीं बनाया जाने से नए चेहरे के पक्ष में तैयार नहीं अगर ऐसा होता हैं तो इसका सीधा लाभ कॉग्रेस पार्टी को होगा।

SECL Headquarter Bilaspur : एसईसीएल मुख्यालय में कंपनी स्तरीय कल्याण मंडल की बैठक संपन्न

विधानसभा क्षेत्र के पूर्व कॉग्रेस प्रत्याशी रहे कोरबा जिले के निवासी ने कॉग्रेस में अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिए एक रैली का आयोजन किया पहले माना जा रहा था समाजिक एकता का प्रदर्शन करेंगे लेकिन दरार पड़ जाने से कॉग्रेस रैली का नाम दिया जिसमें कुछ चेहरे ही स्थानीय थे  बाकी कोरबा जिले से आये थे यहाँ भी रैली में न तो कॉग्रेस के बड़े चेहरे शामिल हुए और न ही समाज के बड़े नेता दिखाई दिए कुल मिलाकर डॉ महन्त के लिए रास्ता आसान नजर आ रहा हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU