Sakti Latest News राजा धर्मेंद्र सिंह अमलडीहा पहुंचकर कबड्डी प्रतियोगिता का किया समापन

Sakti Latest News

Sakti Latest News राजा धर्मेंद्र सिंह अमलडीहा पहुंचकर कबड्डी प्रतियोगिता का किया समापन

 

 

Sakti Latest News सक्ती  !  ग्राम पंचायत अमलडीहा में जय समलाई दाई ग्रामीण स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l मुख्य अतिथि के रूप में राजा धर्मेंद्र सिंह ( जनपद सदस्य) एवं ग्राम पंचायत अमलडीहा के सरपंच भूपेंद्र देव सिंह द्वारा संपन्न किया गया l

Sakti Latest News जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम के सभी पंच, पूर्व सरपंच शामिल हुए खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए राजा धर्मेंद्र सिंह ने कहा की हर खिलाड़ियों को खेल की भावना से खेल को खेलना चाहिए खेल में एक टीम की हर अर्जित होती है परंतु हरने वाले व्यक्ति को कभी शांत नहीं बैठना चाहिए और जीतने वाले टीम की बराबरी के लिए हमेशा अपनी तैयारी करते रहना चाहिए ताकि आने वाले दिनों में प्रथम स्थान प्राप्त कर विजेता बन सके मैं सभी खिलाड़ियों से कहना चाहूंगा कि आप लोगों के द्वारा जो इस मैदान में खेल का प्रदर्शन किया गया वह बहुत ही सराहनी है और आने वाले दिनों में आप सभी खिलाड़ी और अच्छे ढंग से अपना बेहतर खेल दिखाएंगे l

Sakti Latest News  कबड्डी प्रतियोगिता संघ अमलडीहा के अध्यक्ष राजेंद्र सिदार शाहिद सभी सदस्यों के द्वारा भी मंच से खिलाड़ियों को संबोधन किया गया जिसमें, उपाध्यक्ष- वीर शैलेंद्र देव सिंह, सचिव- शाहिल जगत, कोसाध्यक्ष- गोलू केवट, सह सचिव – युराज, मंगतू, जीवन थे l

कन्हैया सिदार, देवेंद्र सिदार, ललित नेताम, अनुरुद्ध सिदार, गनपत सिदार, आकाश सिदार, नट्टू सिदार, महेत्तर सिदार, कुश लाल, लखन सिदार सभी कबड्डी खिलाड़ियों एवं ग्राम के युवकों का भरपूर सहयोग रहा l कबड्डी कार्यक्रम के मध्य ग्राम अमलडीहा के वरिष्ठ नागरिक श्याम सुंदर केवट जो अपने निजी जमीन को शासकीय आयुर्वेदिक अस्पताल के लिए दान किए हैं l और  शांति बाई (कोटवार) को उनके अच्छे कार्य के लिए राजा धर्मेंद्र सिंह एवं सरपंच भूपेंद्र देव सिंह द्वारा सम्मान स्वरूप एक साल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया l

Chief Minister Vishnu Dev Sai मुख्यमंत्री साय को अमित शाह ने एक्स पर जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा – डबल इंजन सरकार छत्तीसगढ़ में गरीब कल्याण व सुशासन के बनाएगी नए कीर्तिमान

कबड्डी प्रतियोगिता का प्रथम इनाम बिलासपुर 21000/- द्वितीय इनाम अमलडीहा 15000/- एवं शील्ड द्वारा पुरस्कृत किया गया l कबड्डी खेल आयोजन में कबड्डी प्रतियोगिता देखने के लिए बड़ी संख्या में गांव के ग्रामीण युवा पुरुष उपस्थित थे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU