Sakti Janjgir-Champa कलेक्टर ने धान खरीदी के संबंध में ली बैठक

Sakti Janjgir-Champa

Sakti Janjgir-Champa धान खरीदी कार्य में किसी प्रकार की गड़बड़ी पाए जाने पर की जाएगी कड़ी कार्रवाई – कलेक्टर

 

Sakti Janjgir-Champa सक्ती जांजगीर-चांपा !   16 जनवरी को कलेक्टर  आकाश छिकारा ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के अंतर्गत जिले में धान खरीदी से संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने धान खरीदी केन्द्र के अधिकारियो से धान खरीदी केंद्रों में उपार्जित धान के शीघ्र उठाव हेतु उचित व्यवस्था के लिए प्रतिदिन खरीदी किए गए धान की स्टेकिंग करने और धान के उठाव में तेजी लाने के निर्देश दिए।

इसके अलावा उन्होंने रकबा समर्पण, केंद्रों में पर्याप्त हमाल की व्यवस्था, संभावित बारिश से बचाव, ड्रेनेज बनाने, टोकन सत्यापन इत्यादि के संबंध में अधिकारीयों को निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि धान खरीदी के कार्य में किसी प्रकार की गड़बड़ी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि धान की खरीदी किसी भी स्थिति में प्रभावित नही होना चाहिए।

Collector Janmejay Mahobe कलेक्टर और एसपी ने नागाडबरा गांव पहुंच कर आगजनी घटना स्थल का अवलोकन किया

Sakti Janjgir-Champa उन्होंने धान उपार्जन केन्द्रों का नियमित रूप से मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए है। बैठक में जिला खाद्य अधिकारी कौशल किशोर साहू, उप पजीयक सहकारी संस्थाए श्री उमेश गुप्ता, जिला विपणन अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU