Sakti crime news : अवैध  शराब  एवं सट्टा खिलाने वालों पर सक्ती पुलिस की बड़ी कार्यवाही 

Sakti crime news :

Sakti crime news : अवैध रूप से भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब रखने वाले आरोपी सोनू दास महंत एवं संतोष कुमार चंद्रा के विरूद्ध की गई आबकारी एक्ट की कार्यवाही

 

Sakti crime news : आरोपीगण को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

 

 

Sakti crime news :  सक्ती !  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  एम.आर. अहीरे द्वारा अवैध रूप जुआ, सट्टा खेलाने वालों तथा शराब रखने व बिक्री करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश पर थाना सक्ती पुलिस द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  गायत्री सिंह के मार्गदर्शन पर टाउन पेट्रोलिंग के मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति राजा पारा सक्ती की ओर से अधिक मात्रा में एक थैले के अंदर देशी प्लेन शराब को लेकर आ रहा है।
Sakti crime news :  मुखबीर सूचना पर हमराह स्टाफ के घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया जो एक व्यक्ति राजापारा सक्ती की ओर से एक थैला के अंदर देशी प्लेन शराब रखें हुये मिला जिसे नाम पता पूछने पर अपना सोनू दास उर्फ ब्लेका महंत पिता दिलीप दास महंत उम्र 29 वर्ष् निवासी अस्पताल के पीछे वार्ड क्र 05 सक्ती थाना सक्ती का होना बताया जिसे शराब रखने के संबध में नोटिस दिया गया जो किसी प्रकार का दस्तावेज/लाईसेंस नही होना लिखित में दिये जाने पर आरोपी सोनू दास महंत के पेश करने एक थैला के अंदर 30 नग देशी प्लेन शराब प्रत्येक में 180ML भरी हुई कुल जुमला 5 लीटर 400ML कीमती 2400 रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर का पाये जाने से गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
                इसी तारतम्य में मुखबिर की सूचना पर बुधवार एरिया में अवैध शराब की सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया जो एक व्यक्ति को बुधवारी बाजार से कंचनपुर की ओर अधिक मात्रा में एक थैले के अंदर देशी प्लेन शराब ले जाते रेड कार्यवाही कर पकड़ा गया जिसे नाम पता पूछने पर अपना संतोष कुमार चंद्रा पिता भगत राम चंद्रा उम्र 44 वर्ष साकिन बरपाली कला थाना नगरदा जिला सक्ती का होना बताया जिसके पास एक थैला के अंदर 30 नग देशी प्लेन शराब प्रत्येक में 180ML भरी हुई कुल जुमला 5.400 लीटर एवं 06 नग वेस्टो विस्की अंग्रेजी शराब प्रत्येक में 180Ml भरी हुई 1.080 लीटर कुल मात्रा 6.480 लीटर जुमला कीमती 3120 रूपये को मिला आरोपी द्वारा कोई वैध दस्तावेज पेश नही करने पर विधिवत जप्ती कार्यवाही कर आरोपी संतोष कुमार चंद्रा गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस कारवाई में थाना सक्ति के asi शंकर साहू, hc अजय कुर्रे आरक्षक भगत, टंडन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
गिरफ्तार आरोपीगण –
01. सोनू दास उर्फ ब्लेका महंत पिता दिलीप दास महंत उम्र 29 वर्ष् निवासी अस्पताल के पीछे वार्ड क्र 05 सक्ती थाना सक्ती
02. संतोष कुमार चंद्रा पिता भगत राम चंद्रा उम्र 44 वर्ष साकिन बरपाली कला थाना नगरदा जिला सक्ती

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU