Chhattisgarh Ratna छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान से सम्मानित होंगे रूद्र नारायण

Chhattisgarh Ratna

Chhattisgarh Ratna साईनाथ फाउंडेशन ग्रुप कला -साहित्य व संगीत के क्षेत्र में विशेष योगदान

Chhattisgarh Ratna जगदलपुर। रायपुर छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध संस्था साईनाथ फाउंडेशन ग्रुप, कला -साहित्य व संगीत के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए प्रतिवर्ष लोगों को पुरस्कृत एवं सम्मानित करती आ रही है,संस्था इस वर्ष आगामी 10 जुलाई को छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान देने जा रही है !

Chhattisgarh Ratna इस वर्ष का छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान लोक साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए जगदलपुर के वरिष्ठ रंगकर्मी एवं साहित्यकार रूद्र नारायण पाणिग्रही को रायपुर में दिया जावेगा !

Chhattisgarh Ratna यह सम्मान  पाणिग्राही को बस्तर महाराजा कमल चंद्र भंजदेव, पद्मश्री डॉ भारती बंधु , गुरुदयाल सिंह बंजारे संसदीय सचिव एवं एम.एल.ए. तथा श्रीमती नजमा अजीम खान भूतपूर्व वाइस प्रेसिडेंट छत्तीसगढ़ उर्दू अकादमी की उपस्थिति में दिया जाएगा।

विदित हो कि रायपुर के साईं नाथ फाउंडेशन ग्रुप पिछले 10 वर्षों से म्यूजिक लिटरेचर अवॉर्ड उन लोगों को प्रदान करती है जो संगीत और साहित्य के क्षेत्र में विशेष रुप से उल्लेखनीय कार्य करते हैं।

also read :IPS छत्तीसगढ़ राज्य शासन द्वारा किया गया 9 आईपीएस अधिकारियो का तबादला,देखिये सूची

10 जुलाई 2022 को रायपुर में साईं नाथ फाउंडेशन द्वारा लोक साहित्य के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिये छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान  पाणिग्रही को देने जा रही है !

यह आयोजन रायपुर के होटल सिंघानिया टाटीबंध रायपुर में आयोजित किया जाएगा।

also read : https://jandhara24.com/news/105289/the-minister-will-call-god-on-the-lack-of-rain-in-the-phone-cg-the-kawasi-lakhma-sees-that-god-will-call/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU