SAIL-Bhilai Steel Plant सफेद बाघों के प्रजनन के लिए भी भिलाई इस्पात संयंत्र को प्राप्त है ख्याति

SAIL-Bhilai Steel Plant

रमेश गुप्ता

 

SAIL-Bhilai Steel Plant  स्वस्थ बच्चों के प्रजनन के लिए सफेद बाघों का विनिमय

SAIL-Bhilai Steel Plant भिलाई । सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र न सिर्फ इस्पात उत्पादन के लिए बल्कि सफेद बाघों के प्रजनन के लिए भी ख्याति प्राप्त है। 21 मार्च 2024 को मैत्री बाग चिडिय़ाघर में एक सफेद बाघिन ‘जया’ को रायपुर के जंगल सफारी, नंदनवन जू से लाकर छोड़ा गया। इन-ब्रीडिंग को रोकने और आउट-ब्रीडिंग के उद्देष्य को ध्यान में रखते हुए भिलाई के मैत्री बाग से एक सफेद बाघिन ‘रक्षा’ को जंगल सफारी, रायपुर भेजा गया है।

capital raipur टिकरापारा-मठपारा में आज भी निभाई जाती है होली की पुरानी परंपरा

SAIL-Bhilai Steel Plant नंदनवन जू, जंगल सफ ारी, रायपुर से एक सफेद बाघिन ‘जया’ को लाया गया। 6 वर्ष 5 माह की सफेद बाघिन ‘जया’ को संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (वक्र्स) श्री अंजनी कुमार एवं कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री पवन कुमार द्वारा मैत्रीबाग चिडिय़ाघर के इन्क्लोजर में छोड़ा गया। स्वस्थ बच्चों के लिए इन-ब्रीडिंग को रोकने और आउट-ब्रीडिंग के उद्देष्य से इस आपसी विनिमय के तहत मैत्रीबाग चिडिय़ाघर से एक सफेद बाघिन को नंदनवन जू, जंगल सफारी, रायपुर भेजा गया।

सेन्ट्रल जू अथॉरिटी ऑफ इंडिया के नियमों के अनुसार यह विनिमय किया गया है। एक ही परिवार के माता-पिता से पैदा होने वाले बच्चे आगे चलकर अस्वस्थ, विभिन्न बिमारियों और संतान उत्पत्ति कर सकने में कठिनाई होती है। रायपुर के जंगल सफारी की जया भी एक ही परिवार के माता-पिता से उत्पन्न हुई है और उसे दूसरे समूह के नर से संतान उत्पत्ति के लिए लाया गया है। इसी तरह भिलाई में भी ‘रक्षा’ को रायपुर भेजा गया है।

SAIL-Bhilai Steel Plant इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (टीएसडी एवं सीएसआर)  जे वाई सपकाले, मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक)  संदीप माथुर, महाप्रबंधक प्रभारी (नगर सेवाएं) श्री वी के शर्मा, महाप्रबंधक (ईडी-पी एंड ए कार्यालय)  एच शेखर, उप महाप्रबंधक (ईडी-वक्र्स सचिवालय)  अजय कुमार, उप महाप्रबंधक (उद्यानिकी) डॉ एन के जैन, सहायक महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) आर के गर्ग, राज्य शासन से आए हुए चिकित्सक डॉ राकेश वर्मा, डॉ सोनम मिश्रा और भिलाई इस्पात संयंत्र, मैत्री बाग जू के  आरिफ खान तथा  राजेश कुमार शर्मा,  ललित यादव,  योगेश कुमार चंद्राकर एवं  प्रेम कुमार, जूकीपर- ए के सिन्हा,  के नरसैया,  मोहन,  मोहम्मद मोहर्रम,  जितेन्द्र कुमार,  सुनील कुमार प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU