sahara india 80 हजार करोड़ रुपये के रिफंड का दावा किया सहारा के तीन करोड़ निवेशकों ने

sahara india

sahara india: 80 हजार करोड़ रुपये के रिफंड का दावा किया सहारा के तीन करोड़ निवेशकों ने

sahara india नयी दिल्ली ! सरकार ने बुधवार को राज्यसभा में कहा कि सहारा सहकारी समितियों से रिफंड के लिए अब तक तीन करोड़ लोगों ने 80 हजार करोड़ रुपये के रिफंड का दावा किया है।

वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक प्रश्न के उत्तर में यह जानकारी देते हुये कहा कि उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार निवेशकों को रिफंड की प्रक्रिया पोर्टल के माध्यम से शुरू की गयी है। अभी पांच हजार करोड़ रुपये इसके लिए मिले हैं और दावा किये जाने के 45 दिनों में रिफंड की कोशिश की जा रही है।

Congress President Mallikarjun Kharge सांसदों को निलंबित कर साबित कर दिया कि मोदी सरकार चलना चाहते हैं निरंकुश होकर एकल पार्टी सरकार

sahara india  उन्होंने कहा कि निवेशकों को निवेश के दावे को लेकर प्रमाण ऑनलाइन ही देना होता है और उसकी पुष्टि होने के बाद ही रिफंड किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सहकारिता मंत्रालय के तहत यह काम किया जा रहा है। इसके लिए जो पोर्टल बनाया गया है उस पर रिफंड के दावे के निपटान की पूरी पारदर्शी प्रक्रिया बनायी गयी है और उसी के अनुरूप रिफंड की प्रक्रिया चल रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU