Russian President Vladimir Putin जबरदस्त जीत हासिल करने वाले पुतिन के लिए दुनिया भर के देशों से बधाइयों का तांता

Russian President Vladimir Putin

Russian President Vladimir Putin पुतिन के लिए लगा दुनिया भर के देशों से बधाइयों का तांता

Russian President Vladimir Putin मॉस्को !  रूस में राष्ट्रपति पद के लिए तीन दिन तक चले चुनाव में 87.8 प्रतिशत मतों के साथ जबरदस्त जीत हासिल करने वाले व्लादिमीर पुतिन के लिए दुनिया भर के देशों से साेमवार को बधाई संदेशों का तांता लग गया।

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने सोमवार को कहा कि चीन ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को राष्ट्रपति चुनाव में उनकी जीत पर बधाई दी और विश्वास जताया कि मॉस्को और बीजिंग के बीच संबंध विकसित होते रहेंगे।

जियान ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, “चीन इस अवसर पर अपनी बधाई देता है।” साथ ही विश्वास जताया कि रूस-चीन संबंध राष्ट्रपति शी जिनपिंग और राष्ट्रपति पुतिन के रणनीतिक नेतृत्व में विकसित होते रहेंगे।

Russian President Vladimir Putin ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी ने श्री पुतिन को चुनाव में उनकी जीत पर बधाई दी।

रूस में ईरानी दूतावास ने टेलीग्राम पर लिखे बधाई संदेश में कहा “ईरानी राष्ट्रपति ने एक संदेश भेजा है जिसमें उन्होंने व्लादिमीर पुतिन को उनकी निर्णायक जीत और रूसी राष्ट्रपति पद के लिए फिर से चुने जाने पर बधाई दी है।”

अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव ने राष्ट्रपति पद पर फिर से चुने जाने के लिए  पुतिन को बधाई दी। अजरबैजान की प्रेस सर्विस ने सोमवार काे जारी बयान में कहा “ राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव ने व्लादिमिर पुतिन को बधाई दी है और रूस के विकास एवं समृद्धि के लिए राष्ट्रपति के रूप में उनके प्रयासों की सफलता की कामना की फोन पर हुई इस बातचीत में पुतिन ने अजरबैजान के राष्ट्रपति को धन्यवाद दिया साथ ही दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने और रणनीतिक सहयोग को मजबूत करने का भरोसा जताया।”

कजाखस्तान के राष्ट्रपति कासिम-जोमार्ट टोकायेव ने रूस के राष्ट्रपति चुनाव में जीत पर श्री पुतिन को बधाई दी। टोकायेव की प्रेस सेवा ने यह जानकारी दी।

बयान में कहा गया, “कासिम-जोमार्ट टोकायेव ने रूसी संघ के राष्ट्रपति चुनावों में व्लादिमीर पुतिन को उनकी शानदार जीत पर बधाई दी। राज्य के प्रमुख ने रूसी नेता के रणनीतिक फैसलों पर राष्ट्रव्यापी समर्थन का उल्लेख किया।”

खाड़ी देशों में कुवैत के अमीर मिशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को राष्ट्रपति चुनाव में उनकी जीत पर सबसे पहले बधाई दी। कुवैत की सरकारी समाचार एजेंसी कुना ने यह जानकारी दी।

अमीर ने एक बधाई संदेश भेजा है, जिसमें रूसी राष्ट्रपति की सफलता, अच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि के साथ-साथ दोनों मित्र देशों के बीच उत्कृष्ट संबंधों के और विकास की कामना की गई है।

राष्ट्रमंडल के स्वतंत्र देशों के छह सदस्य देशों (अजरबैजान,बेलारूस, कजाख्स्तान, किर्गिस्तान, ताजकिस्तान और उज़्बेकिस्तान) ने श्री पुतिन को राष्ट्रपति पद पर फिर से चुने जाने के लिए बधाई दी ।

 

Prime Minister Narendra Modi भारत की नारी शक्ति और हिंदू धर्म का अपमान है राहुल गांधी की शक्ति उन्मूलन वाली टिप्पणी

Russian President Vladimir Putin अपने बधाई संदेश में नेताओं ने श्री पुतिन की घरेलू और विदेश नीति को देश भर से मिले समर्थन के उनके पक्ष में मतों में परिणत होने पर खुशी जतायी। साथ ही आगे भी सरकारी गतिविधियों को देश में पूरा समर्थन मिलने की कामना की।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU