Rewarded Naxalite killed in encounter आठ लाख रुपए का इनामी नक्सली मुठभेड़ में ढेर

Rewarded Naxalite killed in encounter

Rewarded Naxalite killed in encounter आठ लाख रुपए का इनामी नक्सली मुठभेड़ में ढेर

 

Rewarded Naxalite killed in encounter कांकेर !   छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा क्षेत्र के करकानार के जंगल में पुलिस के एक संयुक्त दल ने आठ लाख रुपए के एक इनामी नक्सली को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है।


पुलिस सूत्रों के अनुसार कोयलीबेड़ा क्षेत्र के करकानार के जंगलों में डीआरजी और बीएसएफ की संयुक्त टीम की कल नक्सलियों से जबरदस्त मुठभेड़ हुई, जिसमे पुलिस दल को एक बार फिर बड़ी सफ़लता हाथ लगी। जवानों ने नक्सलियों के मिलिट्री कंपनी पांच के प्लाटून कमांडर मनखेर को मार गिराया। इस पर शासन ने आठ लाख रुपए का इनाम घोषित का रखा था। साथ ही मौके से भारी मात्रा में नक्सलियों के हथियार बरामद किए गए हैं, जिसमे एक थ्री नाट थ्री रायफल, एक 12 बोर की बंदूक, 9 नग बीजीएल समेत अन्य नक्सल सामग्री शामिल है।

Rewarded Naxalite killed in encounter


पुलिस अधीक्षक कल्याण एलेसेला ने बताया कि उत्तर बस्तर क्षेत्र में नक्सलियों का सबसे बड़ा लीडर राजू सलाम की मौजूदगी की सूचना पर पुलिस बल को सर्च ऑपरेशन पर रवाना किया गया। कल जब पुलिस दल पहुंचा, तो नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया। जवाबी कार्रवाई जवानों ने भी की। लगभग डेढ़ घंटे तक दोनो ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली खुद को कमजोर देखते हुए भाग निकले। मौके की सर्चिंग के दौरान एक वर्दीधारी नक्सली का शव और भारी मात्रा में नक्सलियों के हथियार बरामद हुए हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU