Red grapes किडनी के मरीजों के लिए किसी वरदान से कम नहीं लाल अंगूर

Red grapes

Red grapes किडनी के मरीजों के लिए किसी वरदान से कम नहीं लाल अंगूर

Red grapes किडनी की सेहत के लिए लाल अंगूर किसी वरदान से कम नहीं है. इसके सेवन से किडनी से जुड़ी कई तरह की समस्याएं खत्म हो सकती हैं. दरअसल, किडनी के मरीज अपनी डाइट को बेहतर बनाकर कई तरह की प्रॉब्लम्स से बच सकते हैं. उनके लिए कई चीजों का सेवन फायदेमंद हो सकता है. इनमें से एक है लाल अंगूर , जो बेहद फायदेमंद माना जाता है. आइए जानते हैं यह किडनी पेशेंट के लिए कैसे और क्यों बेहतर माना जाता है…

किडनी के लिए क्यों फायदेमंद लाल अंगूर
विटामिन सी और फ्लेवोनोइड्स का स्रोत

अंगूर विटामिन सी और फ्लेवोनोइड्स से भरपूर होता है, जो सूजन को कम करने में मदद करते हैं. ये एंटीऑक्सीडेंट्स किडनी की बीमारी को बढऩे से रोकने में मदद करते हैं और हार्ट की बीमारियों, डायबिटीज और दूसरी कई बीमारियों से बचाने का काम करता है. अंगूर में 75 ग्राम करीब आधा कप अंगूर में 1.5 मिलीग्राम सोडियम, 144 मिग्म पोटैशियम, 14 मिलीग्राम फास्फोरस और 0.5 ग्राम प्रोटीन मिलता है. इसलिए ये फायेदमंद माना जाता है.

Red grapes किडनी पेशेंट्स अंगूर को कैसे खाएं

एक रिसर्च के मुताबिक,अंगूर के पाउडर का सेवन करने वालों में किडनी के पेशेंट्स के लिए अच्छा पाया गया है. डॉक्टर की सलाह पर ही इसका सेवन करना चाहिए.

2. लाल अंगूर का सेवन स्नैक्स और सलाद की तरह कर सकते हैं.
3. अलग-अलग रेसिपी में लाल अंगूर का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Red grapes किडनी के मरीज इस तरह रखें ख्याल

 

Lifestyle हमेशा रहना है फिट और फाइन…तो बनाएं वर्क लाइफ बैलेंस

किडनी पेशेंट्स खास तरह की डाइट फॉलो कर समस्याओं से बच सकते हैं. डॉक्टर भी उन्हें सही डाइट की सलाह देते हैं. हालांकि, किडनी को कितना डैमेज हुआ है, ये इस बात पर भी निर्भर करता है. इसलिए बेहतर है कि किडनी एक्सपर्ट और डायटीशियन की सलाह पर डाइट चार्ट बनाए और उसे फॉलो करें. इससे ब्लड से वेस्ट को कम कर किडनी को काम में सुधार होता है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU