Rang Panchami in the court premises रंग पंचमी के अवसर पर न्यायालय परिसर में किया गया होली मिलन समारोह का आयोजन, देखिये Video

Rang Panchami in the court premises

रामनारायण गौतम  

Rang Panchami in the court premises रंग पंचमी के अवसर पर न्यायालय परिसर में किया गया होली मिलन समारोह का आयोजन

 

 

Rang Panchami in the court premises सक्ती !  न्यायालय परिसर में रंग पंचमी के अवसर पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें डॉ ममता भोजवानी प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश बी आर साहू द्वितीय अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश  गंगा पटेल मुख्य न्यायाधीश मजिस्ट्रेट दिव्या अग्रवाल न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी एवं न्यायालय परिवार के अधिवक्ता उपस्थित थे !

 

जिन्हें पूर्व अधिवक्ता संघ अध्यक्ष दिगंबर चौबे के द्वारा रंग गुलाल टोपी पहनाकर होली की बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी इस अवसर पर न्यायालय परिवार के अधिवक्ता अरविंद भारद्वाज द्वारा होली खेले नंदलाला फाग गीत ने सभी न्यायाधीशों का मन मोह लिया नंदलाल फाग गीत पर सभी थिरके सभी न्यायाधीशों ने उपस्थित सभी अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा होली मिलन का मतलब यही है भेदभाव बुलाकर सब एक रंग में रहे किसी भी प्रकार की बैर और दुश्मनी को आज के दिन भुल कर एक हो जाना चाहिए !

 

 

Saraipali Latest News सिंघोड़ा पुलिस द्वारा 10 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ दो आदतन आरोपी गिरफ्तार 

Rang Panchami in the court premises बी आर साहू द्वितीय अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा होली का पर्व जिसमें बसंत ऋतु के आगमन होते ही हर व्यक्ति के मन में रंगों की उमंग आती है और बसंत पंचमी से लेकर रंग पंचमी तक हर्षो उल्लास के साथ हर व्यक्ति रंग में रंगे रहते हैं !

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU