Rajnandgaon News : दिग्विजय महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Rajnandgaon News : दिग्विजय महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Rajnandgaon News : दिग्विजय महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

 

के एस ठाकुर राजनांदगांव
 राजनंदगांव

 

सभी युवा मतदान आईकॉन बनकर स्वीप आयोजन को सफल बनाएं –
जिला स्वीप यूथ आईकॉन एवं छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेता मन कुरैशी

युवाओं को मतदान करने और परिवार के सदस्यों एवं मित्रों को मतदान के लिए प्रेरित करने कहा

राजनांदगांव 23 सितम्बर 2023। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डोमन सिंह के निर्देशन तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी स्वीप अमित कुमार के मार्गदर्शन में लगातार मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

School Education : छत्तीसगढ़ में स्कूली शिक्षा में सुधार हेतु चॉक परियोजना की विश्व बैंक एवं भारत सरकार द्वारा मंजूरी

इसी कड़ी में जिला स्वीप यूथ आईकॉन एवं छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेता मन कुरैशी शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में शामिल हुए।

मन कुरैशी ने युवाओं से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का सफल संचालन कर प्रत्येक युवा को मतदान आईकॉन बनने की अपील की। उन्होंने युवाओं से मतदान करने और परिवार के सदस्यों एवं मित्रों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने कहा।

जिला परियोजना अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी स्वीप  रश्मि सिंह ने बताया कि भारत में 18 वर्ष की उम्र होने पर युवाओं को मतदान का अधिकार प्राप्त होता है। युवाओं को मतदाता के रूप में पंजीयन हेतु निर्धारित फार्म जमा करने एवं मतदाता सूची में नाम दर्ज होने के बाद मतदान का अधिकार प्राप्त हो जाता है।

उन्होंने कहा कि मताधिकार का प्रयोग करना सभी का कर्तव्य है। उन्होंने सभी युवाओं से मतदान करने और सभी को मतदान के लिए प्रेरित करने कहा। इस अवसर पर स्वीप नोडल अधिकारी श्री संजय सप्तर्षि सहित अधिकारी-कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU