Rajasthan Health News जयपुर में महिला के सिर से निकाली गई बारह सेमी बड़ी गांठ

Rajasthan Health News

Rajasthan Health News जयपुर में महिला के सिर से निकाली गई बारह सेमी बड़ी गांठ

 

Rajasthan Health News जयपुर !  राजस्थान की राजधानी जयपुर में भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के चिकित्सकों की टीम ने एक महिला के सिर से 12 सेमी बड़ी गांठ निकाली है।


Rajasthan Health News  न्यूरो ऑन्कोलोजिस्ट डॉ नितिन द्विवेदी एंड टीम की ओर से की गई यह सर्जरी गांठ के आकार और स्थान के कारण काफी चुनौतीपूर्ण थी। तीन घंटे चली इस सर्जरी के बाद मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ है और ऑपरेशन के दूसरे दिन से ही वह चलने में सक्षम हो गया।


Rajasthan Health News  डॉ द्विवेदी ने कहा कि विजयनगर निवासी भगवती बेहोशी की हालत में अस्पताल पहुंची। घर के सदस्यों ने बताया कि सर में दर्द, उल्टी और चक्कर आने की परेशानी कुछ दिनों से चल रही थी। ऐसे में महिला की ब्रेन एमआरआई कराई गई जिसमें गांठ होना पाया गया। इसके बाद सर्जरी कर गांठ को हटाया गया। सर के अंदर इतनी बड़ी गांठ को हटाते हुए आस-पास की नसों को सुरक्षित रखना इस सर्जरी में सबसे बड़ी चुनौती थी।


Rajasthan Health News  उन्होंने बताया कि तेज या लगातार रहने वाला सिरदर्द, चलने में परेशानी, तालमेल में समस्या, मांसपेशियों में कमज़ोरी, शरीर के एक तरफ़ कमज़ोरी, या हाथों और पैरों की कमज़ोरी, चक्कर आना, उल्टी या मतली आना, चुभन महसूस करना या स्पर्श कम महसूस होना, ठीक से बोलने और समझने में परेशानी या सुध-बुध खोना, दौरे पड़ना, धुंधला दिखना, बेहोशी आना, बोलने में कठिनाई या व्यक्तित्व में बदलाव, यह सभी लक्षण ब्रेन ट्यूमर से जुडे है। इन लक्षणों को अनदेखा नहीं करना चाहिए।

kasdol latest news प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में सम्मिलित हुई प्रदेश महामंत्री श्यामबाई साहू


डॉ द्विवेदी ने बताया कि लोग ब्रेन ट्यूमर के नाम से डरते हैं, लेकिन यह ट्यूमर दूसरे ट्यूमर से बिल्कुल अलग होते है। जांच में 66 प्रतिशत ट्यूमर सामान्य ट्यूमर होते है। उन्होंने बताया कि पन्द्रह साल से कम उम्र के रोगियों का सर्वाइवल रेट 75 प्रतिशत होता है वहीं 15 से 39 उम्र के रोगियों को में 72 प्रतिशत और 40 से अधिक उम्र के रोगियों में 21 प्रतिशत सर्वाइवल रेट होता है। इसलिए ब्रेन ट्यूमर की पहचान होने पर उपचार से घबराना नहीं चाहिए। समय पर उपचार की शुरुआत रोगी को पूर्णतः ठीक करने में मददगार साबित होता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU