Raipur Science College Ground राजधानी रायपुर में 09 मार्च को किसानों के महाकुंभ में शामिल होंगे केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 

Raipur Science College Ground

रमेश गुप्ता

Raipur Science College Ground कृषि मंत्री  नेताम ने साइंस कॉलेज मैदान में तैयारियों का लिया जायजा

 

 

Raipur Science College Ground रायपुर !   कृषि मंत्री  रामविचार नेताम ने 09 मार्च को राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित किसानों का महाकुंभ (किसान प्रशिक्षण सह-सम्मेलन) कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कृषि मंत्री श्री नेताम ने इस मौके पर चर्चा में कहा कि हमारी सरकार किसान हितैषी सरकार है। किसानों के विकास के लिए संकल्पित है।

 

Raipur Science College Ground प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के गारंटियों को पूरा कर गरीबों, महिलाओं और किसानों को सशक्त और समृद्ध बनाने के दिशा में निरंतर कार्य रही है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 09 मार्च को प्रदेश स्तरीय किसान प्रशिक्षण सह-सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसे किसान महाकुंभ का नाम दिया गया है। इस कार्यक्रम में देश के रक्षामंत्री  राजनाथ सिंह का कार्यक्रम प्रस्तावित है।

olympic boxing qualifier ओलिंपिक मुक्केबाजी क्वालीफायर में निशांत देव ने लुईस रिचर्डसन को हराया

मंत्री  नेताम ने कहा कि कार्यक्रम के लिए जोरशोर से तैयारियां चल रही है। कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए है। मंत्री  नेताम ने निरीक्षण के दौरान प्रशिक्षण सह-सम्मेलन में आने वाले किसानों के लिए बैठक व्यवस्था, गाड़ियों के लिए पार्किंग व्यवस्था के साथ-साथ बिजली, पानी, भोजन आदि की व्यवस्था को दुरूस्त करने के निर्देश दिए है। इस मौके पर वन मंत्री श्री केदार कश्यप सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU