Raipur relief campaign अवैध रूप से तस्करी भण्डारण करने वाला आरोपी जितेन्दर पाल सिंह गिरफ्तार

Raipur relief campaign

रमेश गुप्ता

 

Raipur relief campaign अवैध रूप से तस्करी भण्डारण करने वाला आरोपी जितेन्दर पाल सिंह गिरफ्तार

 

Raipur relief campaign रायपुर !  निजात अभियान के तहत पुलिस द्वारा पंजाब राज्य निर्मित अंग्रेजी शराब की अवैध रूप से तस्करी भण्डारण करने वाला आरोपी जितेन्दर पाल सिंह को गिरफ्तार किया गया। आरोपी द्वारा शराब की कुछ पेटीयों को जिला दुर्ग के अमलेश्वर स्थित एक दुकान में भण्डारण किया गया था। आरोपी के कब्जे से पंजाब राज्य निर्मित कुल 32 पेटी अंग्रेजी शराब एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त हुण्डई एसेंट कार क्रमांक सी जी/05/4757 जप्त किया गया है।

Collector and District Election Officer कलेक्टर ने स्वीप रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, सभी को मतदान करने दिलाई शपथ

जप्त मशरूका की कुल कीमत लगभग 14,50,000/- रूपये है। आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 357/24 धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU