Raipur latest news : G-20 कार्यक्रम के अंतर्गत धरसींवा विकासखंड में आयोजित की गई प्रधान पाठकों की बैठक

Raipur latest news :

Raipur latest news रायपुर !  G-20 कार्यक्रम के अंतर्गत रायपुर जिले के धरसींवा विकासखंड में दिनांक 09-05-2023 को प्रात: 8.00 बजे से प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शालाओं के प्रधान पाठकों की बैठक कांगेवेची एकेडमी हायर सेकेण्डरी स्कूल रविशंकर परिसर में आयोजित की गई।

उक्त बैठक के मुख्य मुद्दे थे-शाला प्रवेश उत्सव, मुख्यमंत्री स्कूल जतून योजना अंतर्गत कार्यों की जानकारी, छात्रवृत्ति प्रविष्ट गणवेश व पाठ्य-पुस्तक अन्य चर्चाएँ। के संबंध में, जाति प्रमाण पत्र एवं

Raipur latest news बैठक का आयोजन विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी  संजयपुरी गोस्वामी जी ने किया।  गोस्वामी  ने अपने उदबोधन में कहा कि G-20 कार्यक्रम के अंतर्गत SMC सदस्यों को साथ लेते हुए शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन करना है। जनभागीदारी के द्वारा शाला को उत्कृष्ट बनाने के लिए समस्त प्रधान पाठकों को प्रेरित किया।

प्रिंट रिच वातावरण का निर्माण कर बच्चों को खेलगढ़िया सामान वितरित करने के निर्देश दिए। स्कूल का वातावरण रूचिकर बनाने हेतु प्रेरित किया तत्‌पश्चात सहायक विकासखंडशिक्षा अधिकारी श्रीमती वंदना शुक्ला जी ने प्रवेश उत्सव के समय ही जाति प्रमाण पत्र बनाने के निर्देश दिए । गणवेश एवं पाठ्यपुस्तकों को प्रवेश उत्सव के दिन ही वितरित करने के निर्देश दिए

शिरिष तिवारी, यू. आर. सी. सी. रायपुर ने मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना अंतर्गत कार्यों को प्रगाते के संबंध में जानकारी प्रदान की। शाला सुरक्षा आडिट के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान SRG तस्कीन खान ने G-20 कार्यक्रम से संबंधित जानकारी प्रदान की | CAC सोमनाथ चक्रधारी ने सुग्घर पढ़वईया कार्यक्रम की जानकारी दी। कार्यक्रम को सफल संचालन श्री ज्ञानेश झा सूर जी ने किया ।

Raipur Big News : संत साईं राजेशलाल के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया जाएगा मेले का शुभारंभ

उक्त बैठक में  फजल मोहम्मद, योगेश शिवारे, रीता मंडल, रंजना अतराम, अभिमन्यु, मिश्रा, ज्ञानेश्वर वर्मा, अभिनव झा, अरुण देवांगन एवं समस्त प्रधान पाठक सम्मिलित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU